
जीवन सरल और सहज होना चाहिए : सुधांशु महाराज
लखनऊ , ध्यान साधना तथा सत्संग से इंसान के व्यवहार में बदलाव आता है मन शांत होता है था वह प्रसन्न चित रहने लगता है जिससे उसका जीवन बदल जाता है। सुधांशु महाराज ने आज यहां रेलवे कॉलोनी आशियाना में चल रहे तीन दिवसीय सत्संग के अंतिम दिन कहां कि ध्यान साधना सत्संग इंसान के जीवन में परिवर्तन ला देते हैं वह सुख महसूस करने लगता है सत्संग से इंसान को जीवन की सही दिशा मिलती है वह अपनी ऊर्जा अपने गुणों को सही दिशा में लगाकर धरती पर ही स्वर्ग बना लेता है।
उन्होंने कहा एक इंसान का जीवन सरल व सहज होना चाहिए बनावट व दिखावा से कभी शांति नहीं मिलती बल्कि हमेशा परेशानी ही होती है। जिंदगी उसकी दी हुई अमानत है इसलिए हमेशा त्याग पूर्वक दुनिया का भोग करना चाहिए हमें यह सोचते हुए कार्य करना है कि जो मिला है उसे यही छोड़ कर जाना होगा कफन में जेब नहीं होती बिना सिलाई का कपड़ा होता है इंसान के कर्म ही उसकी पूंजी होती है
सुधांशु महाराज ने कहा हमेशा हमें आत्मचिंतन का समय निकालना चाहिए हमें सोचना चाहिए कि हमारे कार्यों से हमारे जीवन का उद्देश्य पूर्ण हो रहा है या नही l हमें अपनी जीवन शैली ऐसी रखनी चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य उत्तम रहे l हम आदर्श परिवार के मुखिया या सदस्य की तरह व्यवहार करें l हमें ऐसा कार्य करते रहना चाहिए जिससे हम आर्थिक निर्भरता वाले इंसान बने। महाराज ने सत्संग की समाप्ति पर लोगों को ध्यान कराया तथा काफी संख्या में भक्तों ने गुरु दीक्षा भी लीl
Published on:
22 Sept 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
