21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh governor : स्कूली बच्चों ने घूमा राजभवन

जिसने राजभवन सिर्फ बाहर से देखा उनको मिला मौका

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 03, 2019

Raj Bhawan school children

Uttar Pradesh governor : स्कूली बच्चों ने घूमा राजभवन

लखनऊ: आज बहुत अच्छा लगा, हम लोगों ने पूरा राजभवन अन्दर से देखा। राज्यपाल के कार्यालय गये और लाॅन में भी घूमे। घर जाकर अपने मोहल्ले के दोस्तों को बतायेंगे। राजभवन भ्रमण पर आने वाले विद्यार्थियों ने कुछ इस तरह अपनी प्रसन्नता व्यक्त की,वहीं शिक्षिकाओं ने कहा कि राज्यपाल का हम धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने हमें और हमारे बच्चों को यह मौक़ा दिया।

जिसने राजभवन सिर्फ बाहर से देखा उनको मिला मौका

जिन्होंने छात्र-छात्राओं के लिये राजभवन खोला। हम लोगों ने राजभवन के मुख्य परिसर को सिर्फ बाहर से देखा था, कभी अन्दर आने का अवसर नही मिला था। हमारे विद्यार्थी यहाँ आयेंगे तो बड़े सपने देखेंगे, जो भविष्य में उन्हे कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देगा। श्री सत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आज राजभवन का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने राजभवन के लाॅन, इमारत, गाॅधी सभागार, राज्यपाल का कार्यालय, विशिष्ट आगन्तुक कक्ष, जन कक्ष, अन्नपूर्णा हाॅल, उद्यान, गांधी दीर्घा, स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति व गौशाला देखी।

इन दिनों खुला रहेगा राजभवन

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल ने आम लोगों के लिये मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अपरान्ह 4 से 6 बजे के बीच राजभवन खोलने के निर्देश दिये थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी विद्यालय पूर्व सूचना देकर अपने छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार से शनिवार को राजभवन देखने आ सकते है।