17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्मार्ट सिटी रैंकिग में 20 पायदान ऊपर चढ़ा लखनऊ

लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। स्मार्ट सिटी रैंकिग के पायदान पर लगातार उंचाईयां की तरफ बढ़ रही है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ। लखनऊ 42वें स्थान से 24वें स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ शहर की स्मार्ट सिटी रैंकिग में 18 अंकों का सुधार हुआ है।

2 min read
Google source verification
लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्मार्ट सिटी रैंकिग में 20 पायदान ऊपर चढ़ा लखनऊ

लखनऊवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्मार्ट सिटी रैंकिग में 20 पायदान ऊपर चढ़ा लखनऊ

लखनऊ. लखनऊवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी। स्मार्ट सिटी रैंकिग के पायदान पर लगातार उंचाईयां की तरफ बढ़ रही है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ। लखनऊ 42वें स्थान से 24वें स्थान पर पहुंच गया है। लखनऊ शहर की स्मार्ट सिटी रैंकिग में 18 अंकों का सुधार हुआ है।

स्मार्ट सिटी में चयनित देश के 100 शहरों की रैंकिंग में लखनऊ में 18 अंकों का सुधार हुआ है। वह 42वें स्थान से बढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गया है। रैंकिंग में आगरा पहले व कानपुर तीसरे स्थान पर है। लखनऊ का चयन वर्ष 2016 में हुआ था। पिछले डेढ़ साल में शहर को सुधारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शहर को बेहतर बनाने के लिए 2100 करोड़ रुपए की योजनाए बनाई गई थी। इनमें अधिकतर योजनाएं अमृत मिशन व अन्य योजनाओं से पूरा होना था। 450 करोड़ रुपए की योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार के बजट से पूरी किया जा रहा है। शहर में काम कराने के सभी टेंडर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही लखनऊ को और बेहतर बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

रैंकिंग का तरीका:- स्मार्ट शहरों की रैंकिंग तीन श्रेणियों हुई है। पहली श्रेणी योजनाओं को लागू करने, दूसरी श्रेणी फंड ट्रांसफर और तीसरी श्रेणी फंड के उपयोग के लिए है। इसमें लखनऊ को पहली श्रेणी में 22.37 अंक, दूसरी श्रेणी में 13.64 अंक तथा तीसरी श्रेणी में 10.01 अंक मिलें हैं। ओवरऑल 46.02 अंक प्राप्त हुए हैं। स्मार्ट सिटी की यह रैंकिंग हर माह जारी होती है। स्मार्ट सिटी कम्पनी के सीईओ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन ताजा जारी रैकिंग से उत्साह बढ़ा है। यह कोशिश है कि अपना शहर शीघ्र ही टॉप टेन में शामिल हो जाए।

सभी काम तेजी पर :- स्मार्ट सिटी कम्पनी के सीईओ व नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी 850 करोड़ के काम के टेंडर हो गए हैं। सबसे बड़ा आईटीएमएस का प्रोजेक्ट पूरा चुका है। शीघ्र ही इसका लोकार्पण होगा। कैसरबाग में 300 करोड़ रुपए का काम चल रहा है। पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी पर है, कमांड कंट्रोल सेंटर लगभग पूरा है। पार्कों में हेल्थ एटीएम, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एबीडी क्ष़ेत्र के सभी प्राइमरी सरकारी स्कूलों की मरम्मत, सुंदरीकरण काम चल रहा है। इसके अलावा केडी सिंह बाबू स्टेडियम की दो डारमेट्रियों को बेहतर व दिव्यांग फ्रेंडली बनाने, अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी का सौन्दर्यीकरण, संरक्षण व डिजीटाइजेशन किया जाएगा। सरकारी भवनों पर सोलर रुफ, एबीडी क्ष़ेत्र के सभी प्राइमरी सरकारी स्कूलों में आरओ लगाने के लिए टेंडर हो गए हैं। काम को तेजी से करने की प्रक्रिया जारी है।

स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक एसएफए जैदी का कहना है कि स्मार्ट कार्यों के लिए सभी टेंडर हो चुके हो चुके हैं। वर्क ऑर्डर भी जारी हो रहे हैं। 31 मार्च तक सभी कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी हो जाएंगे। इसके बाद रैंकिंग में और सुधार होगा।

टॉप 25 शहर :-

1-आगरा

2-अहमदाबाद

3-कानपुर

4-इंदौर

5-सूरत

6-विशाखापट्टनम

7-वाराणसी

8-भोपाल

9-बड़ोदरा

10-नागपुर

11-तिरुपति

12-प्रयागराज

13-देहरादून

14-रांची

15-नासिक

16-अमरावती

17-उदयपुर

18-वेल्लोर

19-इरोड

20-टूमाकुरु

21-कोच्चि

22-दवानगिरी

23-तिरुपपुर

24-लखनऊ

25-पुणे