
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को जीत के बाद जश्न मनाते रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाड़ी।
IPL 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। इकाना स्टेडियम में सोमवार शाम साढ़े सात बजे क्रिकेट शुरू हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते 126 रन बनाए।
लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई लखनऊ सुपरजायंट्स टीम
रॉयल चैलेंजर्स की टीम को आउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के सामने 127 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 19.5 ओवर में यह टीम केवल 108 रन ही बना सकी। यानी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम अपने लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई और अपने ही घर में जीत का मौका रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को दे दिया।
आखिर क्यों हार गई लखनऊ सुपरजायंट्स टीम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार का पहला कारण लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का खराब प्रदर्शन रहा। टीम के छह खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यहां तक कि ये छह खिलाड़ी दस रन भी नहीं बना पाए। दूसरा कारण यह रहा कि मैच के दौरान टीम के कप्तान केएल राहुल का फील्डिंग के दौरान चोटिल होना रहा। टीम के कप्तान केएल राहुल सबसे बाद में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।
Published on:
02 May 2023 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
