
Electric Bus
लखनऊ. लखनऊ से कानपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी गई है। गुरुवार सुबह लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड से इसकी शुरुआत की गई है। बताया जा रहा है कि यह दो चरणों में लखनऊ से कानपुर और कानपुुर से वापस लखनऊ का सफर तय करेगा। वहीं इसका किराया 131 रुपए तय किया गया है। एआरएम आलमबाग रिपोर्ट डीके गर्ग और एआरएम प्रशांत दीक्षित ने गुरुवार सुबह बस को रवाना करते हुए यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
ट्रायल के रूप में संचालित की गई बस-
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि यह बस नॉन एसी होगी और इसमें 30 सीटें होंगी।लखनऊ के आलमबाग बसड्डे से कानपुर के बीच यह बस रोजाना दो फेरे लगाएगी। लखनऊ-कानपुर के बीच 93 किलोमीटर के सफर के लिए यात्रियों को 131 रुपये किराया देना होगा। फिलहाल एक इलेक्ट्रिक बस साधारण सेवा में ट्रायल के रुप में संचालित की गई है।
दो फेरों में करेगी सफर-
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग के मुताबिक यह बस आलमबाग से सुबह 7 बजे रवाना होकर 9 बजे कानपुर झकरकटी बस स्टेशन पहुंचेगी। वहीं आधे घंटे बाद सुबह 9.30 पर कानपुर से रवाना होकर दोपहर 12.30 पर आलमबाग पहुंचेगी। यहां दो से तीन घंटे की चार्जिंग के बाद बस दोपहर तीन बजे कानपुर के लिए फिर रवाना होगी। साढे़ पांच बजे फिर से लखनऊ के लिए ये बस कानपुर से चलेगी।
शहर में नहीं हैं चार्जिंग प्वाइंट-
शासन ने 500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्णय लिया है। लेकिन बड़ी समस्या है कि अभी तक शहर में एक भी चार्जिग प्वाइंट नहीं बनाए गए हैं। फिलहाल इस बस को लखनऊ से कानपुर तक ट्रायल के रूप में चलाया जा रहा है। आगे ये बसें कैसे चलेंगी, इसपर अभी कुछ नहीं जहां सकता।
Published on:
09 Aug 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
