
1090 women power line
लखनऊ में रोजाना लगभग 400 महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। हालांकि यह आंकड़ा सिर्फ 1090 women power line का है। अगर इसमें थानों का आंकड़ा जोड़ा जाए तो, यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ जाएगा। जबकि प्रदेश में रोजाना साढ़े 33 हजार महिलाओं को फोन कर परेशान किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में Women Power Line के अधिकारियों ने कार्रवाई कर, जहां हजारों FIR दर्ज करायी, वहीं सैकड़ों लोगों को जेल भी भेजा है।
महिलाओं की छेड़छाड़ के लिए कई जिले पहले , दूसरे , तीसरे और चौथे नंबर पर
Women Power Line महिलाओं की सुरक्षा के लिए बना है। उसमें कार्यरत अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का कार्य है महिलाओं को फोन कर परेशान करने वाले और उनको अश्लील मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई करना। इस मामले में वीमेन पावर लाइन में एक जनवरी 2023 से 12 सितंबर 2023 तक कुल 2,85,904 कॉल महिलाओं ने किया है।
जहां लगभग 95 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण करते हुए 2,79,389 मामलों का वीमेन पावर ने निपटारा कर दिया है। जबकि अन्य मामलों में निस्तारण की कार्रवाई चल रही है। सबसे खास बात यह है कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर में महिलाओं को फोन कर उनको परेशान किया गया है। जबकि दूसरे नंबर पर कानपुर नगर और तीसरे नंबर पर प्रयागराज है।
मामलों में हुई कार्रवाई( Women Power Line)
शिकायतों में जहां 12,078 मनचलों को चेतावनी दी गई वहीं 4,090 मामलों में एफआईआर दर्ज कर मनचलों को जेल भेजा गया। जबकि 2,023 मामलों में एनसीआर दर्ज किया गया।
पिछले साल ये हुई थी कार्रवाई
पिछले साल 2022 में कुल 3,77,550 शिकायतें आई थी। जहां पुलिस ने सभी मामलों का निस्तारण कर दिया है। इस वर्ष भी कई हजार मुकदमे दर्ज कर सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था।
इन दस शहरों से सबसे अधिक शिकायत
शहर----------- शिकायतों की संख्या
. लखनऊ---------3354
. कानपुर नगर------------1831
. प्रयागराज------------1408
. वाराणसी-------------1018
. उन्नाव-------------944
. गोरखपुर----------931
. जौनपुर-------- --927
. सीतापुर----------- 919
. आजमगढ़--------- 803
. हरदोई------------783
Published on:
18 Sept 2023 09:26 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
