1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ का ‘अनोखा मॉल’, जहां जरूरतमंदों को फ्री में मिलते हैं कपड़े

मॉल में कपड़ों के अलावा, सैंडल, बैग, स्कूल की यूनिफार्म, कंबल और रजाई भी मिलती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 23, 2023

anokha.jpg

लखनऊ के रहीमनगर इलाके में एक ‘अनोखा मॉल’ है। इस मॉल में जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए गर्म कपड़े ले सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। ‘अनोखा मॉल’ साल में सिर्फ तीन महीने ही खुलता है। वो महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी है। यह सिलसिला पिछले पांच सालों से चल रहा है।

मॉल के मालिक डॉ. अहमद रजा खान ने बताया, “दूसरे जगहों पर जहां जरूरतमंद लोगों को कपड़े बाटें जाते हैं, वहां पर ये लोग उन्हें स्वीकार करने में हिचकिचाते हैं। वहीं पर अनोखा मॉल से कपड़े ले जाने वाला व्यक्ति, ऐसे एंट्री करता है जैसे वह किसी शॉपिंग मॉल में कपड़े खरीदने जा रहा हो।”

यह भी पढ़ें: यूपी बार काउंसिल का बड़ा फैसला, बार एसोसिएशन नहीं कर सकेंगे एक दिन से ज्यादा हड़ताल

पिछले साल लगभग 4,000 लोगों ने ख़रीदे थे कपड़े: अहमद रजा खान
खान ने कहा, “मॉल में दान देने वालों लोगों में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं। चार कर्मचारी रोजाना सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक ‘अनोखा मॉल’ में काम करते हैं। पिछले साल लगभग 3,000 से 4,000 लोगों ने इस मॉल से कपड़े लिए थे। ये सामान जो लोग दान कर देते हैं, उनसे रिक्शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और समाज के दूसरे लोगों को भी सर्दी के महीनों में ठंड से लड़ने में मदद करते हैं।”