20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कैंपस कैंटीन में जश्न मनाने पर लगाई रोक, इस घटना के बाद फैसला

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों के ऑन कैंपस सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है। हिंसक छड़प की घटना के बाद लिया गया फैसला।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harsh Pandey

Dec 09, 2022

lu_canteen.jpg

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर कार्यालय ने गुरुवार को पुराने परिसर की कैंटीनों में सभी प्रकार के समारोहों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कॉमर्स कैंटीन में जन्मदिन समारोह के दौरान छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प के एक दिन बाद ये फैसला लिया गया है।

इसके अलावा प्रॉक्टर के कार्यालय ने सभी कैंटीन मालिकों के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश जारी किए।

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने कहामें कहा, "ये पता चला है कि कैंटीन में उत्सव के दौरान छात्र झगड़े या बहस में शामिल हो जाते हैं जो परिसर के अनुशासन को बाधित करता है। ये निर्णय लिया गया है कि कैंटीन मालिक ये सुनिश्चित करेंगे कि कैंटीन में कोई समारोह आयोजित न हो। यदि छात्र जोर देते हैं या मजबूर करते हैं तो कैंटीन मालिक प्रॉक्टर ऑफिस में बताएं।"

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैंटीन मालिक को यह सुनिश्चित करना होगा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और छात्रों को अपने दो या चार पहिया वाहन कैंटीन के बाहर पार्क करने की अनुमति नहीं है। साथ ही कैंटीन चलाने वाले लोगों की यह जिम्मेदारी होगी कि कोई भी बाहरी/गैर-एलयू छात्र इस सुविधा का उपयोग न करे।

कॉमर्स कैंटीन में क्या हुआ था?
बुधवार को कॉमर्स कैंटीन में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए थे। बीकॉम के छात्र अभिराज पर बीए अंतिम वर्ष के तीन छात्रों शांतनु राज सिंह, हरीश मिश्रा और ऋषभ वर्मा भारतीय ने धारदार हथियार से हमला किया।