17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ विश्वविद्यालय 2023 से डुअल डिग्री प्रदान करेगा, स्टूडेंट्स को ऐसे मिलेगा फायदा

लखनऊ यूनिवर्सिटी एडमिशन सेल ने अगले सत्र यानी 2023-24 से छात्रों को दोहरी डिग्री देने की मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Harsh Pandey

Dec 09, 2022

lu_dual_degree.jpg

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अगले साल से छात्रों को डुअल डिग्री देने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को एलयू प्रवेश परिषद की बैठक हुई और प्रवेश संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

यूजीसी लाई डुअल डिग्री पॉलिसी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी ने इस साल अप्रैल में ड्यूल डिग्री नीति की घोषणा की और कॉलेजों से इसे लागू करने का आग्रह किया है। डुअल डिग्री नीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनईपी 2020 के तहत सिफारिशों के अनुरूप है।

लखनऊ विश्वविद्यालय दोहरी डिग्री प्रणाली का पालन करता है। एलयू के छात्र विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ट्रांसफर होने में सक्षम होंगे। साथ ही, छात्रों को एक साथ दो डिग्री करने की अनुमति होगी।

लखनऊ यूनिवर्सिटी ड्यूल डिग्री पॉलिसी में प्रथम
एलयू इस नीति को लागू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। एलयू के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की और नीति के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दे दी।

यूजीसी डुअल डिग्री के बारे में
यूजीसी का डुअल डिग्री प्रोग्राम छात्रों को नियमित डिग्री हासिल करने की अनुमति देता है और साथ ही साथ एक और डिग्री जो समान रूप से मान्य है।

लखनऊ विश्वविद्यालय दिशानिर्देशों का एक विस्तृत सेट तैयार करने और नीति के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन करेगा।

हालांकि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि छात्रों की तरफ से पहले से जमा किए गए ट्रांसफर आवेदनों को पुराने प्रारूप के अनुसार निपटाया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी में अब तक 12 छात्रों के तबादले के आवेदन आ चुके हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले सत्र में एमएससी फूड प्रोसेसिंग और फूड टेक्नोलॉजी की सीटें 30 से बढ़ाकर 40 की जाएंगी।