
यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली वर्चुअली शपथ, 27 से शुरू होगा गांवों का विकास
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Newly elected gram pradhan Virtual oath यूपी ग्राम पंचायत चुनाव ने खूब चर्चा बटोरी। अब चुनाव जीतने के करीब 20 दिन बाद ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने राहत की सांस ली। पूरे प्रदेश में विजयी ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को आज शपथ दिलाई गई। संख्या अधिक होने की वजह से यह शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को भी होगा। इस बार के शपथ ग्रहण समारोह की खासियत यह रही कि सभी ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने वर्चुअली शपथ ग्रहण किया। दो दिनी शपथ ग्रहण कार्यक्रम पूरे होने के बाद 27 मई को संगठित ग्राम पंचायतों की पहली अहम बैठक होगी। जिसके बाद ग्राम प्रधान गांवों के विकास के लिए कार्यक्रम तय करेंगे।
पंचायत चुनाव का सजरा :- पंचायत चुनाव के लिए सरकार को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ी। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में हुए। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए 14, 19, 26 व 29 अप्रैल को मतदान पड़ा। प्रदेश में 58,194 ग्राम प्रधान, 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य, 75,808 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 3050 जिला पंचायत सदस्य के लिए मुकाबला हुआ। मतगणना 2 मई को प्रारंभ हुई थी। तीन दिन मतगणना चलाने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। प्रदेश में 5 मई को आदर्श आचार संहिता समाप्त हुई।
करीब 22 हजार गांवों में कोरम पूरा नहीं :- पंचायत चुनाव के बाद भी करीब 22 हजार गांवों में पंचायत का कोरम पूरा नहीं हो सका। ग्राम पंचायत में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचित होना अनिवार्य होता है। ऐसे गांवों में उपचुनाव कराने के बाद ही निर्वाचित प्रधानों को शपथ लेने का मौका मिल सकेगा।
जीत का जुलूस निकाला तो सख्त कार्रवाई : सीएम योगी
कोरोना संक्रमण की गंभीरता देखते हुए शपथ लेने वाले ग्राम प्रधानों और सदस्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण के साथ ही साथ ग्राम पंचायत की पहली बैठक के कार्यक्रम में गांवों में कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: अनुपालन करेंगे। यद्यपि यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होना है। इसके बाद भी यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कहीं भी जुलूस, सभा आदि का आयोजन न हो। ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
छह समितियां करेंगी गांव का कायाकल्प :- नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी। इसमें कार्य संचालन के लिए छह समितियां भी गठित की जाएंगी। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत समितियों की पंचायत के कामकाज में अहम भूमिका है। समितियों को प्रभावी बनाया जाएगा। ये छह सीमितयां कुछ इस प्रकार की हैं। प्रशासनिक समिति, नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ एवं कल्याण समिति और जल प्रबंधन समिति। ये सभी समितियां गांवों को नया रुप देने में मददगार होती हैं।
Published on:
25 May 2021 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
