21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 : अगर ग्राम प्रधान का चुनाव जीतना है तो यह जानना जरूरी

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 (UP Gram Panchayat Election 2020) : ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो क्या-क्या जरूरी हैं जानिए -

2 min read
Google source verification
up_gram_panchayat_election_2020.jpg

लखनऊ. यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियां तेज हो गईं हैं। यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी की भी मंशा है कि पंचायत चुनाव 31 मार्च से पहले हो जाएं। सीएम योगी के आदेश को पंचायत विभाग और चुनाव आयोग के अफसर गंभीरता से ले रहे हैं। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। सरकारी मशीनरी वोटर लिस्ट, परिसीमन और आरक्षण सूची बनाने में जुटी हैै। यूपी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने वाले पुराने प्रधान और नए प्रधान पद के उम्मीदवार के लिए कुछ जरूरी जानकारी हैं, जिनके बारे में पता होना आवश्यक है। तो अगर लड़ना चाहते हैं ग्राम प्रधान का चुनाव? जान लीजिए क्या-क्या है जरूरी।

पूरे यूपी में हर चौपाल पर आज कल ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य की ही चर्चा हो रही है। जानिए ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो क्या-क्या जरूरी हैं-

गांव में हर पांच साल के बाद ग्राम प्रधान का चुनाव कराया जाता है। निर्वाचन आयोग इसके लिए तैयारी करवाता है। यह चुनाव भी ठीक उसी तरह से होता है जैसे लोकसभा या विधानसभा का चुनाव। इसमें भी सबसे पहले अधिसूचना जारी की जाती है, अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू हो जाता है। अब जो व्यक्ति ग्राम प्रधान या सदस्य के पद पर चुनाव लड़ना चाहता है, उसको एक निर्धारित समय अवधि के अंदर पर्चा दाखिल या आवेदन पत्र को जिले के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होता है। इसके बाद निर्वाचन कार्यालय के द्वारा प्रत्येक आवेदनकर्ता को एक चुनाव चिन्ह प्रदान किया जाता है। अब सभी प्रत्याशी के द्वारा चुनाव प्रचार किया जाता है, यह चुनाव प्रचार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जाता है। इसके बाद निर्धारित तिथि को मतदान कराया जाता है, मतदान के पश्चात मतगणना की जाती है, जिस प्रत्याशी को अधिक मत प्राप्त होते है, उसे ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित किया जाता है। निर्वाचित सदस्य को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।