24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी उत्सव में माँ गोमती की आरती से शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम

UP Utsav में खादी के कपडे किफायती कीमतों पर उपलब्ध डिजाइनर व् फैशनेबुल कपडे उपलब्ध सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जन हुए सम्मानित

2 min read
Google source verification
 UP Utsav

यूपी उत्सव में दिखा खादी की रौनक देखें तस्वीरें

लखनऊ , प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट द्वारा झूलेलाल वाटिका माँ गोमती नदी के किनारे आयोजित बारह दिवसीय UP Utsav की आज चौथी संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में आए राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष , पूर्व सांसद डाo राम विलास वेदान्ती , विशिष्ट अतिथि के रूप में मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था के महामंत्री डाo राघवेश दास वेदान्ती , सनातन महासभा के अध्यक्ष डाo प्रवीण कुमार , प्रगति पर्यावरण सरंक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया ।

पर्यावरण संरक्षण व् अन्य सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी राम गोपाल काका , विजय पाठक , अमित सिंह , समीर शेख , मोo अलीम , शशांक शेखर मिश्रा , ध्रुवेश मिश्रा , सुधांशु शेखर पाण्डेय , को तुलसी का पौधा व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीँ बाल कलाकारों दिव्या , आयुष , धीरज ने देवा गणेशा गीत पर गणेश वन्दना के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी । जिसके बाद डाo राघवेश दास वेदान्ती , डाo प्रवीण , सन्तोष पाण्डेय , डाo विजय पाठक ध्रुवेश मिश्रा , ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सिंह द्वारा आदि माँ गोमती जी की आरती की गई ।

कार्यक्रम के अगले सोपान में नृत्य निर्देशिका अनुपमा के निर्देशन में वंदे मातरम् सुजलाम सुफलाम मलय जय शीतलाम गीत पर मणिका , वंशिका , फलक , अर्ची , शिवाली ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वहाँ मौजूद दर्शकों की तालियाँ बटोरी । वहीँ सम्रद्धि , अन्वेषा , दिवेश , ईशिता , अक्षिता , उन्नति , शौर्य , आदित्य , ओजस ने दुल्हन चली पहन चली गीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी । जिसके बाद वाया क्रिएटिव संस्था द्वारा तैयार की गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित तीन मिनट की लघु फिल्म व् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर आधारित चार मिनट की लघु फिल्म प्रदर्शित की गई । मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जीवन को दर्शाते हुए राम जी के वनवास जाने से लेकर रावण के वध तक का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया ।