26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे तक यूपी के इन 10 जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट

Weather News Updates : - पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में हो रही है बारिश - सात जिलों में हल्की व मध्यम बारिश का पूर्वानुमान- लखनऊ में रविवार को 003.0 मिमी. बारिश का रिकार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे तक यूपी के इन 10 जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे तक यूपी के इन 10 जिलों में भारी बारिश का मौसम अलर्ट

लखनऊ. UP Weather News Updates : यूपी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। रविवार को हुई बारिश के बाद सूबे में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक राजधानी लखनऊ सहित आस—पास व पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। खासतौर से लखनऊ में मध्यम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

लखनऊ में मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में बारिश देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान व पड़ोसी देशों में पैदा हुए पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवात से हवाएं पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कुछ जिलों की तरफ रुख कर गई हैं। इस वजह से रविवार को लखनऊ के अतिरिक्त शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बदायूं, गाजियाबाद, लखीमपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हापुड़ सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई।

भारी बारिश का अलर्ट :- मौसम विभाग ने यूपी के इन दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, बस्ती, मुजफ्फरनगर, बरेली, मेरठ में भारी बारिश के आसार हैं। इसके विपरीत आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, अमेठी, इटावा, कानपुर व हरदोई में हल्की व मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

लखनऊ में आसमान पर घुमड़ रहे बादल :- सोमवार सुबह से लखनऊ और आस-पास के जिलों में ठंड बढ़ गई है। आसमान पर बादल घुमड़ रहे हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। पूरी संभावना है कि बारिश किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। वैसे मौसम विभाग का अलर्ट है कि आने वाले दो दिन लखनऊ और आस-पास के जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में रविवार को 003.0 मिमी. बारिश रिकार्ड की गई।

यूपी में मौसम ने पलटी मारी, मौसम विभाग का यूपी में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट बढ़ेगी ठंड