scriptमौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट | Lucknow Weather alert Incoming 3 days rain winds Sky lightning IMD | Patrika News

मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट

locationलखनऊPublished: May 06, 2021 08:51:18 pm

Submitted by:

Mahendra Pratap

Weather alert Incoming 3 days rain Strong winds Sky lightning : – यूपी मौसम अपडेट : तापमान में आएगी गिरावट- पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बदलेगा मौसम- लखनऊ में ठंडी तेज हवाएं, लोगों के चेहरे मुस्कुराए

मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट

मौसम विभाग का आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली का अलर्ट

लखनऊ. Weather alert Incoming 3 days rain Strong winds Sky lightning : उत्तर प्रदेश में अप्रैल माह के पहले सप्ताह में मौसम ने अपना रुख बदला। जिस वजह से इस तेज गर्मी से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। और आने वाले तीन दिन बारिश, तेज हवाएं और आसमानी बिजली के चमकने के आसार है। राजधानी लखनऊ में इस वक्त बेहद खुशनुमा मौसम है। ठंडी तेज हवाओं से लोगों के चेहरे इस कोरोना काल में मुस्कुराने की कोशिश कर रहे हैं।
खुशखबरी… डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोनावायरस निगेटिव

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार से दो दिन मौसम में बदलाव की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर बूंदाबादी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट संभव है।
लखनऊ में शुक्रवार को मौसम सुबह से अच्छा बना हुआ था। हवाएं तेज थी जिस वजह से सूरज की तापिश कम हो जा रही थी। सुबह के वक्त ठंडी और तेज हवाएं चल रहीं थी। वैसे लखनऊ का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। ऐसी संभावना है कि आने वाले दो दिन लखनऊ आौर आस पास जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो