
Weather Updates : लखनऊ में झूमकर बरसे बदरा, पूरे यूपी में तीन दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
कई दिनों की भारी गर्मी के बाद आज मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी लखनऊ व आस-पास के कई जिलों में सुबह से मौसम बदल गया। लखनऊ सहित कई शहरों में काली घटाएं छा गई। फिर 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने लगी। इसके बाद झमाझम बारिश होने लगी। जनता के चेहरे खिले उठे। मौसम खुशगवार हो गया। कहीं पर आकाशीय बिजली भी गिरी। तेज हवा से कई जगह पेड़ और बिजली के तार टूट गए। खंभे उखाड़ने की वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी करते हुए कहाकि, पूरे प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं और ओले भी गिरेंगे। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश होगी। झमाझम बारिश का यह सिलसिला अगले तीन दिन तक जारी रहेगा। साथ ही गरज चमक और ओलावृष्टि को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का दिन का तापमान दोपहर एक बजे 38 डिग्री और न्यूनतम पारा 26 डिग्री के आसपास रहा। मंगलवार से लेकर शनिवार तक अधिकतम तापमान 36, 37, 38, 39 डिग्री रहने के आसार हैं। रात का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच सकता है। बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, बलरामपुर, रायबरेली जिले में भी जमकर बारिश हुई।
मई के अंत में झमाझम बरसात
मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2020 की 31 मई को 58.6 मिमी पानी बरसा था। वहीं 29 मई 2021 को 14.4 मिमी बरसात हुई थी। यह एक नया चलन चला है कि अब मई के अंतिम दिनों में झमाझम बरसात होती है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
बागपत, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा में 24 मई को मद्धम बारिश हो सकती है। 25 मई को शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बागपत के आस-पास जिलों में बारिश हो सकती है। राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, 28 मई तक प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में आरेंज अलर्ट
कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ में 24 मई तक आरेंज अलर्ट के तहत गरज और चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है।
Published on:
23 May 2022 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
