
priyanka gandhi
लखनऊ. प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे, यह बयान या चेतावनी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का है। इस बयान के बाद तमाम दलों में रोष आ गया। सीएम योगी के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने साफ-साफ कहाकि, जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…...देश की जनता की है। याद रखें कि वह “प्रॉपर्टी” भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के इस बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए गुरुवार को अपने ट्विट के जरिए अपना विरोध दर्ज करते हुए कहाकि, इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज मांगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है। जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं…देश की जनता की है। याद रखें कि वह प्रॉपर्टी भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है।
Published on:
22 Jul 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
