12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल गई लखनऊ जू में वन्यजीवों की डाइट, बंदर खा रहे अंडा, तेंदुए की खुराक में शामिल मिनरल वॉटर

राजधानी लखनऊ गिरते हुए तापमान को देखते हुए लखनऊ प्राणी उद्यान में रहने वाले वन्यजीवों के लिए उनके खानपान से लेकर रहन सहन को लेकर इंतजाम किए गए हैं। मौसम के अनुसार बंदर को अंडा दिया जा रहा है, मछलियों के लिए हीटर लगाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Lucknow Zoo Wildlife Diet Change in Winters

Lucknow Zoo Wildlife Diet Change in Winters

लखनऊ. उत्तर भारत में ठंड और शुष्क हवाओं के बहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी लखनऊ गिरते हुए तापमान को देखते हुए लखनऊ प्राणी उद्यान में रहने वाले वन्यजीवों के लिए उनके खानपान से लेकर रहन सहन को लेकर इंतजाम किए गए हैं। मौसम के अनुसार बंदर को अंडा दिया जा रहा है, मछलियों के लिए हीटर लगाए गए हैं। वहीं, एक्वेरियम में तापमान नियंत्रित करने के लिए डाइट थर्मोस्टेट लगाया गया है। तापमान बदलते ही मछलियों का व्यवहार बदलते ही आहार बढ़ाया जाएगा।

मिनरल वॉटर से हाइड्रेट रखने का प्रयास

वन्यजीवों के शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए उनकी खुराक में मिनरल वॉटर शामिल किया गया है। भालू, बंदर, जिराफ, जेब्रा, चिम्पांजी के साथ ही बाघ और तेंदुओं की खुराक में जरूरी मिनिरल बढ़ा दिए गए हैं। उनकी खुराक पर बराबर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सभी तरह के हिरनों के बाड़ों में पुआल बढ़ा दिया गया है। अभी इतनी ठंड नहीं है कि उनके लिए आग की जरूरत पड़े। चिंपांजी और शेर पूंछ बंदर के बाड़े में बोरों के साथ ही कम्बल भी रखवाए गए हैं।

सापों को दिया अंतिम भोजन

जू के निदेशक आरके सिंह के अनुसार इस मौसम में मछलियों का भोजन आधा कर दिया जाता है। सांपों को अंतिम भोजन दे दिया गया है। अब वो सुप्ता अवस्था में रहेंगे। उनके बाड़ों में हीटर और पुआल की व्यवस्था की गई है। मछली घर में मछलियों के फ्लोटिंग फीड कम कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: 10 किशमिश पानी में भिगोकर रोज सुबह खाएं, दूर भागेगा बुढ़ापा

ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नाराज कहा, बिजली उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर उपलब्ध कराएं नहीं तो