2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी की यात्रा के लिए दुल्हन की तरह सज रही लुम्बिनी, पीएम देंगे शांति के दुश्मनों को चेतावनी

Modi visit Lumbini भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा को लेकर पूरे नेपाल में उत्साह है। पीएम मोदी 15 मई को गौतम बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के शहर लुम्बनी जाएंगे। लुम्बनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है।

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi To Visit Assam Today Will Launch Key Developmental Projects

PM Narendra Modi To Visit Assam Today Will Launch Key Developmental Projects

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा को लेकर पूरे नेपाल में उत्साह है। पीएम मोदी 15 मई को गौतम बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर नेपाल के शहर लुम्बनी जाएंगे। लुम्बनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है। लुम्बिनी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली से पंचशील के सिद्धांतों के तहत शांति का संदेश देंगे। और उन छुपे दुश्मनों को चेताएंगे जो इस शांति को भंग करने के लिए काम कर रहे हैं। भारत-चीन के बीच राजनीति अखाड़ा बन चुके नेपाल में पीएम मोदी का ड्रैगन को एक बड़ा संदेश होगा।

प्रधानमंत्री मोदी पांचवी नेपाल यात्रा

पीएम मोदी के संबोधन में बुद्ध के पंचशील के सिद्धांत की व्याख्या होगी तो यह भी संभावना है कि, लुम्बिनी से नेपाल को शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन की बड़ी सौगात का भी ऐलान होगा। पीम मोदी लुम्बिनी में पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। फिर लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट की आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यह पांचवी नेपाल यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें : खुशखबर, नेपाल के जनकपुर और अयोध्या के बीच उड़ान सेवा जल्द, प्रस्ताव सौंपा

चीन के लिए बड़ा झटका

पीएम मोदी का यह दौरा चीन के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। काफी वक्त से चीन नेपाल को एक मोहरे की तरह प्रयोग कर रहा है। और उसे खुश करने के लिए कुछ न कुछ तोहफे भी देता रहता है। जैसे मशहूर पर्यटन स्थल लुम्बिनी के लिए चीन ने भैरवा में गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार किया है। इसमें चालीस अरब नेपाली रुपए खर्च हुए। इस एयरपोर्ट में चीन का पूरा-पूरा प्रभाव है। इसका उद्घाटन भी 16 मई को होगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि उद्घाटन वाले दिन पीएम मोदी इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते और फिर लुम्बिनी जाते तो इस एयरपोर्ट की वैश्विक मार्केटिंग हो जाती। पर पीएम मोदी ऐसा नहीं करेंगे। गौतम बुद्ध इंटरनेशनल एयरपोर्ट लुंबिनी से करीब 15 किमी दूर है।

यह भी पढ़ें : बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी जाएंगे लुम्बिनी, नेपाली पीएम संग करेंगे माया देवी मंदिर के दर्शन

बुद्ध पंचशील सिद्धान्त

- हिंसा न करना
- चोरी न करना
- व्यभिचार न करना
- झूठ न बोलना
- नशा न करना।