। इन दिनों मॉनसून चल रहा है, और ऐसे मौसम में अगर गरमा-गरम सोमसे खाने को मिल जाएं तो सोने पर सुहागा। गरम चाय के साथ गरम समोसे का कॉम्बिनेशन हर किसी को पसंद है। ऐसे में जल्द ही आप लोगों के सामने ३५० किलो का समोसा होगा। देश के लड़कों की एक टीम दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाने की तैयारी कर रहा है।