23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी: जिन अपर्णा यादव की थी चुनाव लड़ने की चर्चा, पूरे प्रचार में वो कहां हैं?

मैनपुरी उपचुनाव का ऐलान जब हुआ तो भाजपा की ओर से सबसे ज्यादा चर्चा अपर्णा के चुनाव लड़ने की थी। कई दिनों तक उनका ही नाम खबरों में छाया हुआ था।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Dec 03, 2022

aparna.jpg

अपर्णा यादव ने इस साल विधानसभा से पहले भाजपा ज्वाइन की थी

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 2019 में मैनपुरी से सांसद बने थे। उनके निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव का ऐलान हुआ। भाजपा से चुनाव लड़ने वालों में अपर्णा का नाम भी सामने आया। सपा ने डिंपल के नाम का ऐलान किया तो अपर्णा का नाम भाजपा तेजी से चलने लगा। कहा गया कि मैनपुरी में मुलायम की दोनों बहुएं आमने-सामने लड़ सकती हैं।

11 नवंबर को यूपी बीजेपी अध्यक्ष से मिलने के बाद साधी चुप्पी

8 नवंबर को मैनपुरी उपचुनाव का ऐलान हुआ। इसके तीन दिन बाद 11 नवंबर को वो यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिलीं। इस मुलाकात ने उनकी उम्मीदवारी को और ताकत दे दी।

भाजपा ने अपर्णा को ना चुनकर रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया। माना गया कि अपर्णा की ससुराल सैफई में है तो वो भी प्रचार करेंगी। इसके उलट प्रचार शुरू होते ही वो मैनपुरी में दिखीं भी नहीं हैं। जब भाजपा मैनपुरी में बड़े नेताओं को उतार रही है तो अपर्णा कहां हैं? हमने उनके ट्विटर पर जाकर जानने की कोशिश की है कि हाल के दिनों में वो क्या कर रही हैं।


लखनऊ में ही गुजर रहा अपर्णा का वक्त

अपर्णा के बीते करीब 25 दिन से ट्वीट पर हमने नजर दौड़ाई है। 8 नवंबर को उपचुनाव के ऐलान के बाद 11 नवंबर को उन्होंने भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात का ट्वीट किया। इसके 13 नवंबर को अपर्णा लखनऊ के शिव मंदिर श्रम विहार में विशाल माँ भगवती जागरण में शामिल हुईं। इसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं।

इसके बाद 18 नवंबर को अपर्णा ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की तस्वीर शेयर की। अपर्णा ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।

19 नवंबर को अपर्णा लखनऊ में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कैन्ट के एक स्कूल में पहुंची। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।

अपर्णा 20 नवंबर को लखनऊ के गोमती नगर में अंबिका मेकअप स्टूडियो का उद्घाटन करने पहुंची। यहां वो कुछ देर के लिए रुकीं लेकिन कोई सियासी बात उनकी ओर से नहीं की गई।

22 नवंबर को अपर्णा ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहे रक्त दान शिविर में हिस्सा लिया। 24 नवंबर को वह कृष्ण धर्मार्थ लॉज के एक कार्यक्रम में रहीं।

पीएम मोदी का भाषण किया रीट्वीट
अपर्णा ने 25 नवंबर को दिल्ली में दिए गए पीएम मोदी के भाषण के कुछ हिस्सों को शेयर किया। इसके बाद लखनऊ के कुछ स्कूल कार्यक्रमों की तस्वीरों को साझा किया।

यह भी पढ़ें: जब चुंबक होने के शक में तोड़ी गई हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्टिक

अपर्णा ने 1 दिसंबर को भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री रामपाल सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। 2 दिसंबर को उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिन की बधाई का ट्वीट किया। इनमेंं कोई भी बात मैनपुरी को लेकर नहीं थी।

सीएम के ट्वीट तक रीट्वीट नहीं किए
मैनपुरी में इलेक्शन की इस रस्साकशी में अपर्णा ने खुद को प्रचार से दूर रखा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर भी उन्होंने योगी आदित्यनाथ या भाजपा के किसी नेता का कोई बयान रीट्वीट नहीं किया है। उन्होंने एक बार भी मैनपुरी इलेक्शन का जिक्र तक नहीं किया है। उन्होंने मैनपुरी पर एकदम खामोशी अख्तियार की हुई है।