
लखनऊ. अगर आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा Joint Entrance Examination (JEE) Main की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपना आधार कार्ड अवश्य बनवा लें। बिना आधार कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा क्योकिं परीक्षा कराने वाली सीबीएसई ने गत वर्ष से इस व्यवस्था को लागू किया है। इसके लिए सीबीएसई की ओर से भी आधार कार्ड बनवाने को केन्द्र खोले जाएंगे।
तकनीकि शिक्षण संस्थान तक पहुंचाने का है मकसद
देशभर में सीबीएसई की ओर से JEE Main offline का आयोजन आठ अप्रैल 2018 को किया जाएगा और इसकी तैयारियां भी अभी से शुरू कर दी गई हैं। जिसका Notification नवंबर माह में जारी कर दिया जाएगा। सीबीएसई के मुताबिक aadhar act and regulations के तहत JEE Mains Exam में आवेदन के लिए aadhar number अनिवार्य कर दिया गया है। इसका सीधा मकसद सही छात्र को परीक्षा हॉल में प्रवेश देना और इसके बाद तकनीकि शिक्षण संस्थान तक पहुंचाना है। जिससे छात्रों के भविष्य पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव न पड़े और अपने भविष्य को अच्छा बना सके।
सीबीएसई की ओर से चलाएं जाएंगे सुविधा केन्द्र
बोर्ड के मुताबिक जिन छात्रों ने अभी तक aadhar card नहीं बनवाया हैं, वह तुरंत इसके लिए आवेदन कर दें। इसके बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी aadhar card नहीं बनवा पाता है तो सीबीएसई की ओर से भी सुविधा केन्द्र चलाएं जाएंगे। अभ्यर्थी यहां से निशुल्क aadhar card बनवा सकते हैं। अगर फिर भी किसी अभ्यर्थी को सुविधा केन्द्र से aadhar enrollment की सुविधा नहीं मिल पाती है तो सुविधा केन्द्र की ओर से उसे एक पंजीकरण संख्या दी जाएगी, जिसके आधार पर JEE Mains 2018 के लिए online आवेदन किया जा सकेगा।
JEE Mains आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अपना aadhar number, नाम, जन्मतिथि, और gender बताना अनिवार्य होगा, पूरी जानकारी के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएगा।
Published on:
25 Oct 2017 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
