Health Update: यूपी में मलेरिया के मरीजों की संख्या हुई कम, जानें खास वजह
लखनऊPublished: Jun 01, 2023 08:32:42 am
Health Anti Malaria Month : मलेरिया एक खतरनाक बीमारी सावधानी और जागरूकता ही बचा सकती है जिंदगी।


मलेरिया की जांच में हुआ इजाफा
प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया की जांच दर जहां लगभग दोगुनी कर दी है, वहीं इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या एक चौथाई रह गई है। निदेशक, संचारी रोग डॉ.ए.के.सिंह ने बताया कि मॉनसून एवं मॉनसून के बाद मच्छरों की तादाद अचानक से बढ़ने लगती है। मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य वर्ष 2027 निर्धारित है। इसी के मद्देनजर हर वर्ष एक से 30 जून तक मलेरिया रोधी माह मनाया जाता है।