लखनऊ. अगर आप इतनी भयंकर धूप में मलिहाबाद के दशहरी आम खाना चाहते हैं। लेकिन तपती दोपहरी में कहीं जाना नहीं चाहते हैं तो आप परेशान न हों। आप को मलिहाबाद का रसीला दशहरी ऑन लाइन भी खरीद सकते हैं। आप चाहे दुनिया में कहीं भी बैठे हों दशहरी आम आप तक ऑन लाइन ट्रेडिंग के जरिये पहुंचाया जायेगा।
मलिहाबाद में रहने वाले एमबीए कर चुके अमित यादव ने बताया उन्होंने अपने दोस्त प्रदीप कुमार सोनकर के साथ मिलकर करीब चार साल पहले ऑनलाइन आम की ट्रेडिंग का काम शुरू किया है। इसके जरिये वह पूरी दुनिया में मलिहाबाद का दशहरी आम भेजते हैं। उन्होंने बताया प्रदीप ने आईआईटी कानपुर से किया है। ग्राहक मैंगोबागडॉटकॉम पर जाकर कहीं से भी आम की खरीददारी कर सकते हैं।
अमित के मुताबिक, किसानों को आम की फसल के सही दाम नहीं मिल पाते हैं। साथ ही बेचने में दिक्कत भी आती है। इसलिए प्रदीप ने उन्हें आम की ऑनलाइन ट्रेडिंग करने बात बताई। इसके बाद दोनों ने रहमानखेड़ा उपोष्ण वागवानी संस्थान के सहयोग से ऑन लाइन ट्रेडिंग का काम शुरू कर दिया। अमित के मुताबिक दशहरी आम के अगले माह से ऑर्डर आने शुरू हो जायेंगे।