
पासपोर्ट अधिकारी के सपोर्ट में उतरा सोशल मीडिया, मालिनी अवस्थी का आया ये बयान
लखनऊ. रतन स्क्वायर स्थित पासपोर्ट ऑफिस में तन्वी सेठ और अनस सिद्धीकी के साथ बदसलूकी करने के आरोपी पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का ट्रान्सफर गोरखपुर कर दिया गया। इसके बाद में सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड होने लगे । लोग उनके सपोर्ट में आ उतरे। ट्विटर, फेसबुक तमाम सोशल साइट में लोग पूरी तरह उनके पक्ष में आ गए । वहीं, मामले पर लोकप्रिय गायिका मलिनी अवस्थी ने भी अपना पक्ष रखा है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकारी नियम की एक प्रक्रिया है। पासपोर्ट के लिए तो और भी गहन गंभीर प्रक्रिया है । मामले की पूरी जांच बिना अफसर को हटाना ठीक नहीं। इस मामले के बाद लोगो ने मिलकर उनके नाम एक मुहिम छेड़ दी है । #ISupportVikasMishra यह मुहिम ट्रेंड करने लगा है ।
सोशल मीडिया में इसका जबरदस्त रिएक्शन देखा जा रहा है। ट्विटर पर कई नामी हस्तियों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पीएमओ और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए विकास के समर्थन में आवाज उठाया। किसी ने कहा कि अफसर अपनी ड्यूटी कर रहा था। किसी को पासपोर्ट जारी करने से पहले कई तरह की जांच की जाती है ये उसी का हिस्सा है। ऐसे में अफसर पर की गई कार्रवाई सही नहीं है।
वहीं आपको बता दें कि विकास मिश्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा हैं कि मैंने खुद इंटरकास्ट मैरिज की है। मैं जाति व धर्म में भेदभाव नहीं करता। तन्वी के निकाहनामे में उनका नाम सादिया दर्ज था, जबकि दूसरे कागजात में नाम तन्वी सेठ लिखा हुआ था। ऐसे में उन्होंने तन्वी से कहा कि एक प्रार्थना पत्र लिखकर दें, ताकि नाम इंडोर्स किया जा सके। तन्वी इस पर राजी नहीं हुईं और बहस करने लगीं। इस पर मैंने फाइल अपने सीनियर को भेज दी। मैंने जाति या धर्म से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की।
Published on:
22 Jun 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
