18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारावफात से एक दिन पहले पुलिस सुरक्षा के बीच यहां अनस को मारी गई गोली, अस्पताल पहुंचे यूपी कानून मंत्री बृजेश पाठक

. 21 नवंबर को बारावफात के चलते लखनऊ भर में व खासतौर पर चौक इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके एक दिन पहले ही यहां एक युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 20, 2018

Brajesh Pathak

Brajesh Pathak

लखनऊ. 21 नवंबर को बारावफात के चलते लखनऊ भर में व खासतौर पर चौक इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं, लेकिन बावजूद इसके एक दिन पहले ही यहां एक युवक पर बदमाशों ने गोली चलाकर लोगों में दशहत फैला दी। खून से लतपथ युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं जानकारी होते ही यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने घायल के परिजनों से मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें- UPTET 2018 परीक्षा के दौरान मचा हड़कंप, यूपी पुलिस ने 32 लोगों को कोई किया गिरफ्तार, बहुत बड़ी कार्रवाई के दिए गए निर्देश

क्या है मामला-
घटना चौक थाना क्षेत्र के राजाबाजार-सुभाष मार्ग की है जहां बारावफात पर सजावट के लिए साथी शारिक के साथ अनस (21) गुब्बारे लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी राजाबाजार-सुभाष मार्ग पर बाइक लड़ने के विवाद हो गया जिससे दूसरे पक्ष के बदमाशों ने तमंचा निकाल कर वजीरगंज निवासी अनस के सिर पर गोली मार दी। और वहां से फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस की मदद से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वारदात के बाद व 21 को बारावफात को देखते हुए इलाके में कई थानों की पुलिस, पीएसी व आरएएफ की टीम तैनात कर दी गई है। वहीं, सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिवारीजनों ने ट्रामा में जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- स्मृति ने भेजी साड़ियां तो राहुल ने भेजे यह खास केले, भाजपा की प्लानिंग हुई चौपट, कांग्रेस ने मारी बाजी

परिवारीजन से मिलने पहुंचे कानून मंत्री-

घटना की जानकारी होते ही कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने परिवारीजनों से ट्रामा सेंटर में मुलाकात की। कानून मंत्री ने हमलावरों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निदेर्श दिए।

पुलिस का यह है कहना-

एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चौक के सुभाष मार्ग पर बाइक लड़ने के बाद विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने अनस को सिर में गोली मार दी गई। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है। यहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं। पैशन प्रो गाड़ी नंबर (UP 32EX 3489) से अपराधी की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।