5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP सांसद अतुल राय मामले में सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुदकुशी करने वाले युवक की मौत, युवती का इलाज जारी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि युवती यूपी के गाजीपुर जिले की रहने वाली है। पीड़ित युवती का आरोप है कि बीएसपी सांसद अतुल राय ने 2019 में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Aug 21, 2021

sc.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर आरोप लगा कर सुप्रीम कोर्ट के सामने खुदकुशी करने वाले व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बीते सोमवार को आत्मदाह की कोशिश में 27 वर्षीय युवक 65 प्रतिशत, जबकि 24 वर्षीय युवती 85 प्रतिशत तक झुलस गई थी। दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : 2007 की तरह एक बार फिर से यूपी में बनेगी बसपा की सरकार: सतीश मिश्रा

सांसद अतुल राय पर लगाया था रेप का आरोप

दिल्ली पुलिस का कहना है कि युवती यूपी के गाजीपुर जिले की रहने वाली है। पीड़ित युवती का आरोप है कि बीएसपी सांसद अतुल राय ने 2019 में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। बीएसपी सांसद अतुल राय इसी मामले में बीते दो साल से जेल में हैं।

खुदकुशी से पहले लगाया था आरोप

सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले युवती ने सहयोगी के साथ फेसबुक लाइव किया था। जिसमें युवती ने आरोप लगाया कि उसने 2019 में राय के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और अन्य लोग आरोपी का साथ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें नहीं हो रही हैं कम, गैंगरेप मामले में चार्जशीट दाखिल