
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे
लोस चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है। कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी ज्वाइन की थी। मनीष पिछली लोस में कांग्रेस प्रत्याशी थी। शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य के कद्दावर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति भी पार्टी छोड़ चुकी है। कल यानी रविवार को कांग्रेस के बदरीनाथ विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी भी हाथ का साथ छोड़ बीजेपी के पाले में चले गए थे। एक माह के भीतर करीब डेढ़ दर्जन बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। इसी बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बड़े दावे ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है। पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से आमजन बहुत प्रभावित है। इसी वजह से कांग्रेस के विधायक और नेताओं पर भारी दबाव है कि वह प्रधानमंत्री के विजन से खुद को जोड़ें। इसी के चलते प्रदेश में लगातार कांग्रेसी नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस विधायकों को पूर्व में ही इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दे चुके हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को बीजेपी के टिकट से जिताकर विधानसभा भेजने का ऑफर भी दिया गया है। कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले अन्य विधायकों को भी जिताकर विस भेजा जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। माहरा के मुताबिक जो भी कांग्रेसी नेता बीजेपी में जा रहे हैं, उन पर कई तरह के जांच के दबाव बने हुए थे। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी भी किसी जांच में फंसे हुए हैं। भंडारी की पत्नी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी जांच के दायरे में है। इसी जांच से बचने के लिए भंडारी भाजपा में शामिल हुए हैं। माहरा के मुताबिक अन्य नेता भी इसी तरह के दबाव में हैं। लिहाजा कांग्रेस उन नेताओं के घेरने के लिए पोल खोल अभियान चलाएगी।
Published on:
18 Mar 2024 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
