24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोस चुनाव:कांग्रेस में जल्द हो सकती है बड़ी टूट, बीजेपी के दावे ने बढ़ाई टेंशन

लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बिखरती कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। तीन दिन के भीतर आठ बड़े नेता ‘हाथ का साथ’ छोड़ बीजेपी में जा चुके हैं। अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के दावे ने कांग्रेस की टेंशन और बढ़ा दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Mar 18, 2024

bjp_state_president_claims_that_many_congress_leaders_will_soon_join_bjp_2.jpg

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करेंगे

लोस चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है। कुछ दिन पूर्व ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी ज्वाइन की थी। मनीष पिछली लोस में कांग्रेस प्रत्याशी थी। शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य के कद्दावर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति भी पार्टी छोड़ चुकी है। कल यानी रविवार को कांग्रेस के बदरीनाथ विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी भी हाथ का साथ छोड़ बीजेपी के पाले में चले गए थे। एक माह के भीतर करीब डेढ़ दर्जन बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। इसी बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इस बड़े दावे ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है। पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से आमजन बहुत प्रभावित है। इसी वजह से कांग्रेस के विधायक और नेताओं पर भारी दबाव है कि वह प्रधानमंत्री के विजन से खुद को जोड़ें। इसी के चलते प्रदेश में लगातार कांग्रेसी नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस विधायकों को पूर्व में ही इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दे चुके हैं। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायकों को बीजेपी के टिकट से जिताकर विधानसभा भेजने का ऑफर भी दिया गया है। कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले अन्य विधायकों को भी जिताकर विस भेजा जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मुताबिक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने वाले नेताओं को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा रही है। माहरा के मुताबिक जो भी कांग्रेसी नेता बीजेपी में जा रहे हैं, उन पर कई तरह के जांच के दबाव बने हुए थे। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी भी किसी जांच में फंसे हुए हैं। भंडारी की पत्नी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी जांच के दायरे में है। इसी जांच से बचने के लिए भंडारी भाजपा में शामिल हुए हैं। माहरा के मुताबिक अन्य नेता भी इसी तरह के दबाव में हैं। लिहाजा कांग्रेस उन नेताओं के घेरने के लिए पोल खोल अभियान चलाएगी।