scriptकोहरे के कारण 31 जनवरी तक रद्द हुई ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट | many trains cancelled and many trains timing changed due to fog | Patrika News

कोहरे के कारण 31 जनवरी तक रद्द हुई ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

locationलखनऊPublished: Dec 16, 2020 08:48:34 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण भारतीय रेल का संचालन पहले ही कम हो गया था। अब कोहरे की दोहरी मार के कारण ट्रेनों के संचालन पर और भी असर पड़ा है। रेलवे ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया है।

कोहरे के कारण 31 जनवरी तक रद्द हुई ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

कोहरे के कारण 31 जनवरी तक रद्द हुई ये ट्रेनें, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखें लिस्ट

लखनऊ. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण भारतीय रेल का संचालन पहले ही कम हो गया था। अब कोहरे की दोहरी मार के कारण ट्रेनों के संचालन पर और भी असर पड़ा है। रेलवे ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें 31 जनवरी तक कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने तय किया है कि 31 जनवरी तक यह बदलाव जारी रहेगा। ऐसे में अगर इस माह में ट्रैवलिंग का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार रद्द की गई ट्रेनें और बदला हुआ समय देख लें।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द

धनबाद-लखनऊ होते हुए अमृतसर जानेवाली कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना स्पेशल को 30 जनवरी तक रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को कोलकाता और हर सोमवार और गुरुवार को अमृतसर से चलती थी। इसके अलावा 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी। कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी। गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के समय में बदलाव

05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे जाएगी।

05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया गया है।
02504 नई दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे रवाना होगी।

02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन 20.00 बजे जाएगी।

02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 15.40 बजे चलेगी।
05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी।

05909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन 10.20 बजे रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:

05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ अब लालगढ़ से 19.50 बजे खुलेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y3kpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो