21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्टर प्लान: महाशिवरात्रि से पहले जगमगा उठेगा जागेश्वर धाम, भाष्कर खुल्बे ने दिए निर्देश

बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की तर्ज पर जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का कार्य अब तेजी से शुरू होने वाला है। जागेश्वर धाम पहुंचे पीएम के पूर्व सलाहकार और उत्तराखंड पर्यटन के नोडल भाष्कर खुल्बे ने इस संबंध में अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आज जागेश्वर धाम पहुंचे राज्य के मुख्य सचिव ने भी इस संबंध में तमाम जानकारियां दीं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 20, 2024

bhaskar_khulbe_in_jageshwar.jpg

पीएम के पूर्व सलाहकार भाष्कर खुल्बे मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा के लिए जागेश्वर धाम पहुंचे

शनिवार को जागेश्वर धाम पहुंचे भाष्कर खुल्बे ने मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की। उनके साथ राज्य पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे भी जागेश्वर पहुंचे हुए थे। जागेश्वर पहुंचने पर पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने शॉल ओढ़ाकर भाष्कर खुल्बे का स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश अफसरों को दिए। इस दौरान उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी अफसरों से तलब की। उन्होंने बताया कि जागेश्वर मंदिर समूह को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के तहत महाशिवरात्रि से पूर्व कम से कम एक मंदिर में इलुमिनेशन यानी लाइटिंग का कार्य हर हाल में होना चाहिए।

पहले चरण में होनी है लाइटिंग
मास्टर प्लान के तहत जागेश्वर धाम में पहले चरण में इलुमिनेशन यानी मंदिरों में लाइटिंग का कार्य होना है। ये लाइटें इटली से आनी हैं। इलुमिनेशन का करीब 11 करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है। । भाष्कर खुल्बे ने अफसरों को निर्देश दिए कि पहले और दूसरे चरण के कार्य जल्द पूरा करें।

मंदिरों की छत को दें वास्तविक स्वरूप
भाष्कर खुल्बे ने एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद मनोज सक्सेना को निर्देश दिए कि जिन प्रमुख मंदिरों की छत पर कैनोपी लगी हुई है, उसकी लकड़ी को प्राकृतिक लुक दें। लकड़ी में शिल्पकला भी दिखे। दरअसल, पंडा गोपाल दत्त भट्ट ने ये मामला उठाया था। उन्होंने कैनोपी में लगी लकड़ियों में नीले रंग के स्थान पर वुडन रंग लगाने की मांग भाष्कर खुल्बे के समक्ष उठाई थी।


मुख्य सचिव भी पहुंचे जागेश्वर धाम
शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधु भी जागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की। पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट के मुताबिक मुख्य सचिव ने जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान को जल्द मूर्त स्वरूप प्रदान करने की बात कही। पुजारी प्रतिनिधि के मुताबिक मुख्य सचिव ने उन्हें बताया कि जल्द ही जागेश्वर धाम दिव्य और भव्य स्वरूप में नजर आएगा।

जागेश्वर धाम पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव को स्मृति चिहृन भेंट करते भाजपा कार्यकर्ता और पुजारी प्रतिनिधि IMAGE CREDIT: patrika.com

मुख्य सचिव ने लिया भूस्खलन का संज्ञान
जागेश्वर पहुंचे मुख्य सचिव को धौलादेवी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता रेवाधर पांडे और पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि जिरतोली गांव भीषण भूस्खलन की चपेट में आ गया है। भूस्खलन के कारण छह-सात परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। मुख्य सचिव ने सीडीओ को जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष और पुजारी प्रतिनिधि आदि ने मुख्य सचिव को स्मृति चिहृन भी भेंट किया।