25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लैश ऑफ़ क्रिएटिविटी सीजन 3 आगाज, लखनऊ कानपुर के छात्रों ने जीता अवार्ड

लखनऊ और कानपुर के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर, कई क्षेत्रों में जीता अवार्ड, डिप्टी सीएम ने दिए कई टिप्स।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 26, 2023

Maya Academy Animation

Maya Academy Animation

माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक (मैक) ने लखनऊ और कानपुर छात्रों के लिए एक पुरस्कार समारोह “क्लैश ऑफ क्रिएटिविटी” सीजन-3 आयोजित किया जो कि संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर में हुआ। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्वलन कर किया। लखनऊ ,कानपुर के 700 छात्रों की भागीदारी में से डेढ़ सौ छात्र विजेता रहे। जिनमें विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया।

128 दिन बाद हुई घोषणा


प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ थ्री डी चैलेंज, बेस्ट ऑफ विजुअल इफेक्ट चैलेंज, बेस्ट ऑफ 2 डी मूवी, बेस्ट ऑफ डीएफएम शॉर्ट मूवी और बेस्ट ऑफ थ्री डी स्क्रिप्ट दो स्क्रीन मूवी शामिल रहे। वही इस प्रतियोगिता का परिणाम 128 दिन बाद घोषित किया गया|

अच्छे रोजगार का रास्ता खोलता है

मैक के छात्रों को 3D एनीमेशन, वीएफएक्स मूवी निर्माण, गेमिंग, वेब, ग्राफिक डिजाइन, मीडिया और मनोरंजन के करियर में उच्चतम रखता है| यह एप्टेक का एक मीडिया और मनोरंजन शिक्षा ब्रांड है। माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक मैक अपने छात्रों को विभिन्न करियर उन्मुख पाठ्यक्रमों और गुणवत्ता शिक्षा के माध्यम से शीर्ष नौकरियों में नियुक्ति प्रदान करता है|


सभी ने रखे अपने विचार --------

लखनऊ, कानपुर के डायरेक्टर रमन शर्मा ने कहा कि मैक के इस नवीनतम विचारधारा ऐप प्रगतिशील दृष्टिकोण की सराहना करता हूं। युवा पीढ़ी को आज की दुनिया में स्किल डेवलपमेंट और व्यवसाय से वंचित नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि मैक लखनऊ और कानपुर में रचनात्मक और नवाचार के लिए इस तरह के मंच प्रदान करने के लिए अग्रणी हैं हम उम्मीद करते हैं कि वह इसी तरह पूरी उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार के मंच प्रदान करते रहेंगे जो भविष्य में देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में मदद करेगा|


. मैक दिल्ली के डायरेक्टर माधव सर ने कहा “हमें बहुत गर्व है कि मैक में लखनऊ और कानपुर में इस प्रकार की एनिमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया और हम भविष्य में राज्य स्तर पर भी इस प्रतियोगिता को आयोजित करना चाहते है।

. चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर डॉ अनुज कक्क़ड ने कहा मैक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का हिस्सा होने के लिए मैं गौरवशाली हूं इस कार्यक्रम में मैक के बच्चों की कला को देखकर अपने समाज को विकसित होते देख रहा हूं।