29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती को अपने बंगले का मोह, कब्ज़ा बरकार रखने के लिए किया ये काम

बंगले को खाली करने में भी सियासी चाल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

May 21, 2018

bsp office

Why Mayawati is thanking to BJP for her new Bungalow

लखनऊ. लंबे समय से विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपने सरकारी बंगले में रह रहे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लिए बंगले की तलाश की जा रही थी। ये ज़िमेदारी उनके राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने उठाई थी। सूत्रों का मन्ना है कि उनकी ये तलाश पूरी हो चुकी है। एक बंगले में रहने के लिए मुलायम सिंह ने हामी भर दी है।

जानकारी के मुताबिक़ गोमतीनगर स्थित सृजन विहार में उनका नाया आवास होगा। बताया जा रहा है कि मुलायम को यह बंगला गिफ्ट के तौर पर मिलेगा।

11 हजार स्क्वायर फीट का बंगला
राज्यसभा सांसद व पेशे से बिल्डर संजय सेठ ने लंबी जद्दोजहद के बाद गोमतीनगर के सृजन विहार में एक बंगला तलाशा है। बताया जाता है कि 11 हजार स्क्वायर फीट का यह बंगला मुलायम और अन्य परिजनों को भी पसंद आ गया है। उनके साथ उनके बेटे प्रतीक और अपर्णा यादव भी रहेंगी।सूत्रों के मुताबिक, 16 करोड़ रुपये कीमत के इस बंगले की रजिस्ट्री जल्द हो जाएगी और मुलायम विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगले से अपने नये बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे।

मायवती को अपने बंगले का मोह
मायावती का भी अपना आवास तैयार है लेकिन उनका मन 13 a माल एवीन्यू स्थित आवास पर टिका है। उन्होंने आवास खाली करने से पहले वहाँ 'कांशी रामजी यादगार विश्राम स्थल' का बोर्ड लगा दिया है। अब सरकार ने यदि इसे खाली करवाया तो कांशीराम के बहाने मायावती भाजपा को घेरेंगे और यदि नहीं हटवाया तो ये बंगला किसी और को अलॉट नहीं हो सकेगा।


वहीं वे अब 9 माल माल एवीन्यू स्थित अपने आवास में रहेंगी। ये बंगला 71 हज़ार स्क्वायर फुट में बना है जिसे मायावती ने 2009 में मुख्यमंत्री रहते हुए लिया था। इसकी कीमत तब 15 करोड़ के आसपास थी। ये उनके पुराने आवास से दो गुना होगा।

Story Loader