
mayawati says meeting of Modi with parties wad a drama
लखनऊ. बहुजन समाद पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पार्टी के विधायक के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया है। मामला कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Vidhan Sabha) में कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) सरकार के पक्ष में वोट करने से जुड़ा है। और बसपा के विधायक एन. महेश (N Mahesh) ने बसपा सुप्रीमो के निर्देशों की अनदेखी की है। इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से मायावती ने खुद पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
मायावती ने खुद कही यह बात-
मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए लिखा, कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे, जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है। इसलिए महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
यह था मामला-
दरअसल बसपा मुखिया ने कर्नाटक में सरकार के विश्वास मत के लिए बसपा के विधायक एन महेश को सीएम एचडी कुमारस्वामी की सरकार के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिए थे। लेकिन मायावती के निर्देशों की अवहेलना करते हुए महेश सदन से गायब रहे। आपको बता दें आज कर्नाटक की सरकार गिर गई। सदन में हुए मतदान के दौरान कुमारस्वामी की सरकार विश्वास मत में पिछड़ गई। सरकार के पक्ष में 99 तो वहीं विरोध में 105 वोट डाले गए हैं। सोमवार को ही बसपा विधायक ने कहा था कि मायावती ने उन्हें विश्वास मत के दौरान सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। लेकिन महेश के इस कदम से वहां कर्नाटक सरकार को झटका लगा है। वह पहले से ही अल्पमत में आ चुकी थी।
Updated on:
24 Jul 2019 03:39 pm
Published on:
23 Jul 2019 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
