
मणिपुर में महिलाओं से हैवानियत के मामले ने यूपी में भी तूल पकड़ लिया है।
Manipur Violence: मणिपुर में सरेआम दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर यूपी की पूर्व सीएम मायावती के भतीजे ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को घेर लिया है। दरअसल, मामला प्रकाश में आने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा "मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम @NBirenSingh जी से बात की। जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जाएगा।"
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने ये किया रिप्लाई
इसके बाद उनके ट्वीट पर भड़के उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे ने इसका रिप्लाई देते हुए उनका घेराव किया। मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा "क्या @smritiirani
जी, इतनी फ़ॉर्मलिटी कर के क्या फ़ायदा? दो महीने पहले की घटना है, आज तक आपकी पार्टी की डबल इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पायी एक अरेस्ट तक नहीं हो पाया।
शर्म करनी चाहिए मणिपुर के मुख्यमंत्री और आप सभी बीजेपी सरकारों के मंत्रियों को। अब जब वीडियो वायरल हुआ और जनता के बीच भद्द पिट रही है तो आप लोगों की ज़ुबान खुल रही है। अगर वीडियो सामने ना आता तो शायद आप लोगों की खामोशी ऐसे ही बरकरार रहती। इंतज़ार करिए जनता अब देख रही है।"
महंत राजूदास भी मामले में कूदे
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश के दुर्भाग्य की बात है कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं। सिर्फ मणिपुर को ही क्यों देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में लोग क्यों नहीं देख रहे। वहां भी ऐसी घटनाएं होती रही हैं। पश्चिम बंगाल में हिंसा आम है। वहां लोगों को काटा जा रहा है। राजस्थान में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। वह किसी को नहीं दिखाई दे रहा।
Updated on:
20 Jul 2023 04:03 pm
Published on:
20 Jul 2023 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
