24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नतीजों से नाखुश मायावती ने लिया बड़ा फैसला, इस प्रदेश अध्यक्ष को किया बसपा से बाहर

यूपी उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुईं, वही महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वह खाली हाथ रह गईं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 24, 2019

mayawati

mayawati

लखनऊ. यूपी उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुईं, वही महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वह खाली हाथ रह गईं। मायावती ने यहां ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली तो वहीं महाराष्ट्र में उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इकाई के अध्यक्ष सुरेश साखरे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- चुनाव नतीजों के बाद प्रियंका गांधी का फूंटा गुस्सा, की बड़ी घोषणा, सपा ने दिया साथ, इस सीट पर हुआ बड़ा खेल

चुनावी नतीजे आने के बाद बसपा के महाराष्ट्र के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने जारी बयान में कहा कि साखरे ने पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करने के बजाय पार्टी नेतृत्व की इच्छा के विरुद्ध खुद नागपुर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और बुरी तरह से पराजित भी हुये। इससे चुनाव में पार्टी को भारी क्षति उठानी पड़ी है। प्रभारी ने साखरे पर बसपा के जनाधार वाली सीटों पर भी अन्य दलों से सांठगांठ कर कमजोर प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का आरोप लगाया, जिस कारण वे सभी हार गए।

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: बेहद रोचक मुकाबले में जीता सपा का यह प्रत्याशी, भाजपा-बसपा के छुड़ा दिए छक्के, जीत के जश्न में डूबे सपाई

सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी की केन्द्रीय इकाई के निर्देश पर साखरे को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाने में नाकाम रहने और विरोधी दलों से मिलीभगत में संलिप्त पाये जाने के आरोप में बसपा से निष्कासित किया गया है।