
mayawati
लखनऊ. यूपी उपचुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुईं, वही महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वह खाली हाथ रह गईं। मायावती ने यहां ट्वीट पर अपनी भड़ास निकाली तो वहीं महाराष्ट्र में उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इकाई के अध्यक्ष सुरेश साखरे पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।
चुनावी नतीजे आने के बाद बसपा के महाराष्ट्र के प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने जारी बयान में कहा कि साखरे ने पूरे राज्य में चुनाव प्रचार करने के बजाय पार्टी नेतृत्व की इच्छा के विरुद्ध खुद नागपुर उत्तर सीट से चुनाव लड़ा और बुरी तरह से पराजित भी हुये। इससे चुनाव में पार्टी को भारी क्षति उठानी पड़ी है। प्रभारी ने साखरे पर बसपा के जनाधार वाली सीटों पर भी अन्य दलों से सांठगांठ कर कमजोर प्रत्याशियों को उम्मीदवार बनाने का आरोप लगाया, जिस कारण वे सभी हार गए।
सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी की केन्द्रीय इकाई के निर्देश पर साखरे को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाने में नाकाम रहने और विरोधी दलों से मिलीभगत में संलिप्त पाये जाने के आरोप में बसपा से निष्कासित किया गया है।
Published on:
24 Oct 2019 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
