
रामभद्राचार्य के मनुस्मृति बयान पर मायावती का पलटवार किया है। PC: IANS
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "देश के विभिन्न राज्यों में से खासकर यूपी में सामंती व आपराधिक तत्वों का वर्चस्व होने से जातिवादी एवं सांप्रदायिक द्वेष, हिंसा, अन्याय-अत्याचार तथा लोगों को उजाड़ने आदि की कार्रवाइयों से यह साबित है कि यहां कानून का राज सही से नहीं चल रहा है।"
उन्होंने पोस्ट के जरिए यूपी पुलिस के नए डीजीपी के सामने आने वाली कई चुनौतियों को गिनाया। उन्होंने कहा, "ऐसे माहौल में यूपी पुलिस के नए प्रमुख के सामने राज्य में अपराध नियंत्रण व कानून का राज स्थापित करके सर्वसमाज के लोगों को उचित राहत पहुंचाने की बड़ी चुनौती है। राज्य सरकार व सत्ताधारी दल के लोगों को भी यूपी में कानून का राज स्थापित करने में हर प्रकार का सहयोग व सक्रियता जरूरी है।"
उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख राजीव कृष्ण की नियुक्ति के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार तीन पोस्ट करते हुए यूपी में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर की। मायावती ने कहा कि नए डीजीपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना और अपराध पर लगाम लगाना है। इसके लिए उन्होंने सरकार से पूरी तरह सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई है।
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। अब मायावती के तीखे तेवरों ने योगी सरकार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। विपक्ष का कानून-व्यवस्था को लेकर बढ़ता दबाव आगामी दिनों में सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया। इससे पहले वे डीजी विजिलेंस और पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। राजीव कृष्ण को अपराध नियंत्रण और अत्याधुनिक पुलिसिंग में उनकी विशेष भूमिका और योगदान के लिए जाना जाता है।
Published on:
01 Jun 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
