साहू एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा का सामान राख- देखिये तस्वीरें
अचानक संदिग्ध परिस्थितियों मेंलगी आग की सूचना लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लखनऊ. राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसी के गोदाम में रविवार दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। धुआं और लपटे उठते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं एक दर्जन दमकल की गाड़ियों और पुलिस ने कई घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तबतक करीब एक करोड़ से अधिक रुपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। जानकारी के मुताबिक, अलीगंज के बी-46 जे में साहू एजेंसी का गोदाम है। गोदाम में दोपहर को जब लोगों ने धुएं का गुबार उठता देखा तो शोर मचाया। अचानक संदिग्ध परिस्थितियों मेंलगी आग की सूचना लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक करोड़ों रुपये की ऐसी, वॉसिंग मशीन, फ्रिज व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। कपड़े की दुकान में भी 40 लाख का माल हुआ था स्वाहा वहीं शनिवार देर रात राजधानी के कृष्णानगर इलाके के वीआईपी रोड स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया था।शोरूम के पहले तल पर रहने वाला परिवार आग की लपटों में फंस गया था। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। सूचना पाकर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई थी तब तक करीब 40 लाख का माल जलकर खाक हो गया था।