
नव निर्मित मेडिकल कालेजों के नामकरण को लेकर यूपी में गरमाई राजनीति, भाजपा के नेताओं को भी कई नामों पर एतराज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के नामकरण को लेकर भी सियासत काफी गर्म है। दरअसल योगी सरकार एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों की सौगात प्रदेश को देने वाली है। कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। हालांकि पहले 30 जुलाई को यह कार्यक्रम होना था, लेकिन ऐन वक्त पर एमसीआई की अनुमति न मिलने के चलते कार्यक्रम को टाल दिया गया। लेकिन जो 9 मेडिकल कॉलेज तैयार हुए हैं उनके नाम सरकार ने घोषित कर दिए हैं। कहीं बीजेपी ने अपने पहले प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया है तो कहीं अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है।
नाम पर राजनीति गर्म
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का नाम उत्तर प्रदेश बीजेपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष और सांसद माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर किया गया है। तो वहीं, प्रतापगढ़ में तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर सरकार ने रखा है। दरअसल इसके पीछे एक मकसद दोनों जातियों के वोट बैंक को साधना है। हालांकि खुद बीजेपी में ही इस नामकरण को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम पर करने को लेकर खुद बीजेपी के शिक्षक एमएलसी और प्रतापगढ़ से आने वाले उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम अगर करना है तो वहां के किसी ब्राम्हण समाज के व्यक्ति के नाम पर उसे किया जाए फिर चाहे करपात्री जी महाराज के नाम पर उसका नामकरण किया जाए या फिर प्रतापगढ़ में शिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी काम करने वाले मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के नाम पर किया जाए।
कामों के बारे में बताना मंशा
वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का साफ तौर पर कहना है कि पहले भी महापुरुषों राजनीतिक व्यक्तियों के नाम पर अस्पतालों के नाम पर रखे गए हैं और अगर सरकार ने ये नाम तय किए हैं तो जाहिर है कि उसके पीछे उस व्यक्ति की कामों को बारे में लोगों को बताना है। उनका साफ तौर पर कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और इसे चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नहीं है। हालांकि पार्टी के एमएलसी की चिट्ठी पर उनका कहना है कि पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है तो इस पर कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगे।
जिला - मेडिकल कॉलेज
सिद्धार्थनगर- पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज
मीरजापुर- मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज
गाजीपुर- महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज
देवरिया- देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज
एटा- वीरांगना अवन्तीबाई मेडिकल कॉलेज
प्रतापगढ़- सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज
Published on:
28 Jul 2021 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
