
लखनउ। प्रदेश पुलिस में 41,610 पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 27 मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में सभी जिलों में एसडीएम की अध्यक्षता में सात सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है। सभी जिलों के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण उनके गृह जनपद में न कराकर पड़ोस के जिले में कराया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अगले 48 घंटे में उपलब्ध हो जाएंगे।
पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी वीके गुप्ता ने बताया कि पुलिस, पीएसी, फायर में भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 14 दिसंबर 2014 को हुई थी। इसमें करीब 3.52 लाख अभ्यर्थी पास हुए थे। मुख्य लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर पुलिस भर्ती बोर्ड कुल पदों से लगभग 30 फीसदी अधिक अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों की जांच, शारीरिक अर्हताओं की नाप-तौल व मेडिकल जांच के लिलए बुलावा पत्र पोस्ट द्वारा भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण सभी जिलों में 27 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू होंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
