11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में भारी तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : Mentha Oil Rate Today (16 march 2022) शाम को बाजार बंद होने पर मेंथा ऑयल रेट में थेड़ी सी गिरावट हुई। और मेंथा ऑयल 1031.50 रुपए प्रति किग्रा के रेट पर बंद हुआ। इससे पूर्व दस बजे सुबह मार्केट खुलने पर 1039 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। 1 जनवरी को 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। जानें Mentha Oil Rate Today

2 min read
Google source verification
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में भारी तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा ऑयल रेट में भारी तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (16 march 2022) Mentha Oil Rate Today (16 march 20222) 1032 रुपए प्रति किग्रा दर्ज किया गया। शाम को बाजार बंद होने पर मेंथा ऑयल रेट में थेड़ी सी गिरावट हुई। और मेंथा ऑयल 1031.50 रुपए प्रति किग्रा के रेट पर बंद हुआ। बुधवार सुबह मार्केट 1039 रुपए पर खुला। और उच्चतम रेट 1039 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। और न्यूनतम मेंथा रेट 1031.10 प्रति किग्रा रहा। कमोडिटी एक्सपर्ट की निवेशकों को सलाह है कि, मार्च आखिर तक मेंथा ऑयल रेट 1500 रुपए प्रति किग्रा तक जाएगा। Mentha Oil Rate 28 फरवरी को Mentha Oil Rate 1002 रुपए, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किग्रा रेट था। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।

मार्च 2022 अंत में 1500 रुपए होगा रेट - कमोडिटी एक्सपर्ट ने कहा था, निवेशक घबराएं नहीं मेंथा ऑयल रेट मार्च लास्ट तक 1500 रुपए तक पहुंच जाएगा। और आज मेंथा ऑयल रेट 1032 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : तेजी से बढ़ रहे हैं मेंथा ऑयल रेट, जानें आज का Mint Oil Price

कई जिलों में मेंथा ऑयल का उत्पादन - यूपी में मेंथा ऑयल का उत्पादन संभल, रामपुर, चंदौसी, बाराबंकी, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर जिलों में होता है। चंदौसी, संभल, बाराबंकी यूपी के बड़े बाजार हैं। मेंथा कर उपयोग दवाएं, सौंदर्य उत्पाद, टूथपेस्ट के साथ कंफेक्शनरी उत्पादों में होता है।

यह भी पढ़ें : Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : बाजार में मेंथा ऑयल रेट में आई तेजी, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (15 march 20222) MCX में 15 मार्च को Mentha Oil Rate Today 1032 रुपए प्रति किग्रा है। 3 जनवरी को मेंथा आयल का रेट 1006.50 और 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा था।

मार्च 2022 में Mentha Oil Rate -

15 मार्च - 1031.50 रुपए प्रति किग्रा
14 मार्च - 1031.20 रुपए प्रति किग्रा
11 मार्च - 1039 रुपए प्रति किग्रा
8 मार्च - 1018 रुपए प्रति किग्रा
7 मार्च - 1050.90 रुपए प्रति किग्रा
4 मार्च - 984.90 रुपए प्रति किग्रा
2 मार्च - 996.70 रुपए प्रति किग्रा
28 फरवरी - 1002 रुपए प्रति किग्रा
31 जनवरी - 975.50 रुपए प्रति किग्रा
1 जनवरी - 1006.50 रुपए प्रति किग्रा
30 दिसम्बर - 992.10 रुपए प्रति किग्रा।