3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की कीमतों में उछाल शुरू, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : वर्ष 2022 का दूसरा माह फरवरी का तीसरा दिन है। बाजार खुलने के साथ ही मेंथा आयल की कीमतों में थोड़ा से उछाल दर्ज किया गया। एक फरवरी के रेट में 5.70 रुपए की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 3 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 975.20 रुपए प्रति किग्रा है। 31 जनवरी को मेंथा आयल रेट 975.50 रुपए प्रति किग्रा, 20 जनवरी को 986.20 रुपए, 1 जनवरी को 1006.50 रुपए प्रति किग्रा था। मेंथा आयल की कीमतें लगातार नीचे जा रहीं है। जानें Mentha Oil Rate Today

2 min read
Google source verification
Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की कीमतों में उछाल शुरू, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की कीमतों में उछाल शुरू, जानें आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today (3 February 2022) मंगलवार को Mentha Oil Rate Today (3 February 2022) 975.20 रुपए प्रति किग्रा है। गुरुवार को 973.50 पैसे पर बाजार खुला। उच्च रेट 976.80 पर चला गया। और निम्न रेट 972.10 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया। मेंथा ऑयल रेट में लगातार गिरावट आ रही है। Mentha Oil Rate एक फरवरी को 969.50 रुपए प्रति किग्रा, 11 जनवरी को 1010.00 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था। कमोडिटी एक्सपर्ट का पूर्वानुमान है कि अब रेट में धीरे धीरे वृद्धि होगी। कमोडिटी गुरुओं ने निवेशकों का ढांढ़स बांधते हुए कहाकि, भागे नहीं धर्ये रखें। वक्त बदलेगा। मेंथा ऑयल रेट जल्द ही 1500 रुपए के करीब होगा। पर फरवरी के पहले दिन भी मेंथा ऑयल का रेट धड़ाम से गिर गया। MCX में मेंथा ऑयल का रेट 1 जनवरी को 1006.50 रुपए व 31 दिसम्बर 2021 में 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम रेट था।

मेंथा ऑयल निवेशक बने रहें - बाजार की हालात खराब है। निवेशकों की निगाहें मेंथा आयल के रेट पर लगी है। सुबह से शाम तक मेंथा ऑयल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है। परेशान कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि, मेंथा ऑयल रेट में गिरावट है पर घबराएं नहीं।

यह भी पढ़ें :Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : मेंथा आयल की कीमतों में गिरावट जारी है, जानें आज का Mint Oil Price

चंदौसी में मेंथा की जबरदस्त खेती - (mentha oil rate today lucknow) मेंथा ऑयल का इस्तेमाल फार्मा और एफएमसीजी इंडस्ट्री में होता हैै दवाइयों के अलावा यह साबुन, सैनिटाइजर और कफ सीरप बनाने में इस्तेमाल होता है। पान मसाला उद्योग में भी इस्तेमाल होता है। यूपी के शहर बाराबंकी, चंदौसी में मेंथा की जबरदस्त खेती होती है। (mentha oil rate today lucknow) लखनऊ से बारांबकी मात्र 35 किलोमीटर दूर है।

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Today (3 February 2022) MCX में 3 फरवरी को Mentha Oil Rate Today 975.20 रुपए प्रति किग्रा है। वैसे तो MCX में 31 जनवरी को Mentha Oil Rate 975.50 रुपए प्रति किग्रा था। 3 जनवरी को मेंथा आयल का रेट 1006.50 रुपए था और सबकी उम्मीद थी कि जनवरी अंत में 1500 रुपए किलोग्राम के रेट पर पहुंच जाएगा। पर बाजार बुरी तरह से खराब हो गया है। मेंथा निवेशकों की हालात पतली हो गई है। कमोडिटी एक्सपर्ट के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें : Mentha Oil Rate Mentha Oil Price Today : उम्मीद 1500 की थी पर गिरावट जारी है, जानें आज का Mint Oil Price

फरवरी 2022 में Mentha Oil Rate -

2 फरवरी - 974.40 रुपए प्रति किलोग्राम
1 फरवरी - 969.50 रुपए प्रति किलोग्राम
31 जनवरी - 975.50 रुपए प्रति किलोग्राम
1 जनवरी - 1006.50 रुपए प्रति किलोग्राम
30 दिसम्बर - 992.10 रुपए प्रति किलोग्राम।