
लखनऊ. मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर होने से लोग गोपनीय बात करने के लिए व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग करते हैं। ऐसा माना जाता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है। लेकिन हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप कॉल भी रिकॉर्ड होती है। हालांकि व्हाट्सएप की ओर से कोई फ्यूचर उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके तहत व्हाट्सएप कॉल क रिकॉर्ड किया जा सके।
ये है तरीका
आज आपको हम एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग कर आप व्हाट्सएप फोन पर की जाने वाली बातों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाकर cube call recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा। यह एक ऐसा एप है जो आपकी व्हाट्सएप कॉल को आसानी से आपके मोबाइल में रिकॉर्ड कर देगा और आप इस रिकॉर्डिंग को सुन सकत हैं।
ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड
कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप को क्लिक करना होगा। ऐप में जाने के बाद आपको व्हाट्सएप कॉल करनी होगी। जैसे ही आप व्हाट्सएप कॉल करेंगे एप बैकग्राउंड में आपकी वॉइस कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा। फोन कटने के बाद ऐप खुद-ब-खुद रिकॉर्डिंग बंद कर देगा। रिकॉर्डिंग बंद होने के बाद एप में आपको नोटिफिकेशन आएगा कि आपकी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड हो गई है। अब आप इस कॉल को सुन सकते हैं वह दूसरे मोबाइल पर भी भेज सकते हैं।
गोपनीय बात के लिए लोग करते हैं व्हाट्सएप काल
मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर होने से लोग अब फोन पर गोपनीय बात करते हुए डरते हैं। ऐसे में ये प्रचलन शुरू हो गया है कि गोपनीय बात करने के लिए लोग व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग करते हैं। सामान्यता लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि व्हाट्सएप कॉल को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। लिहाजा वह व्हाट्सएप कॉल पर बिना डरे बात करते हैं। लेकिन इस टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ भी संभव है। ऐप की मदद से अब व्हाट्सएप कॉल को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है। आप भी अगर किसी से व्हाट्सएप कॉल पर गोपनीय बात कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि आपकी कॉल भी रिकॉर्ड हो सकती है।
Published on:
02 Dec 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
