24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Milk Prices Hike: अमूल के बाद अब इस कंपनी ने भी बढ़ा दी दूध की कीमतें, देखिये नये दाम

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने भी देशभर में अपने अमूल (Amul) ब्रांड के दूध की कीमतें मंगलवार 1 मार्च से बढ़ा दी हैं। कंपनी ने सभी वेरायटी पर 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इसके बाद देश के एक और बड़ें ब्राण्ड ने अपने दूध की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
most expensive milk

most expensive milk

Milk Prices: अमूल के दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद के बाद अब पराग का दूध भी महंगा हो गया है। पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड ने गोवर्धन ब्रांड के गाय के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की है, जो आज यानी 1 मार्च 2022 से लागू हो गई। गोवर्धन गोल्ड मिल्क की कीमत अब 48 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गई है। वहीं टोंड वेराइटी वाले गोवर्धन फ्रेश दूध की कीमत 46 रुपये से 48 रुपये पहुंच गई है। मंगलवार को पराग मिल्क प्रबंधन ने बताया कि बढ़ती लागत की वजह से कीमतों में 2 रुपये इजाफा किया गया है और यह बढ़ी हुई नयी दरें 1 मार्च यानि आज मंगलवार से ही लागू हो गयी हैं।

कंपनी ने तीन साल बाद किया इजाफा

इलेक्ट्रिसिटी यानि बिजली के बिल, पैकेजिंग, रसद और पशुओं के चारे की लागत में बड़ा इजाफा होने के चलते पराग मिल्क ने तीन साल बाद कीमतों में बढ़ोतरी की है। ये बातें पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह ने कीमतें बढ़ने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि डेयरी किसानों की लागत भी बढ़ गई है और अब उन्हें दूध के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पराग मिल्क फू्ड्स लिमिटेड को अपने दूध की कीमतों में इजाफा करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Bank Rules Change: एक मार्च से बदल गये बैंक के कई नियम, जानिए नये रूल्स

2 रुपये लीटर महंगे हुए अमूल मिल्क

आपको बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने भी देशभर में अपने अमूल (Amul) ब्रांड के दूध की कीमतें मंगलवार 1 मार्च से बढ़ा दी हैं। कंपनी ने सभी वेरायटी पर 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। कीमतों में वृद्धि के बाद अब अमूल का गोल्‍ड दूध 58 की जगह 60 रुपये लीटर के हिसाब से मिलेगा। वहीं अमूल टोंड 46 के बजाए अब 48 रुपये लीटर और अमूल शक्ति 52 के बजाए 54 रुपये लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें: School Fees: अब प्राइवेट स्कूल नहीं ले सकते कैश फीस, जानिए नया आदेश