10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारी सुरक्षा के बीच जेल में होगी दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक, वजह कर देगी हैरान

Meeting in jail:नैनीताल दुग्धसंघ की बोर्ड बैठक पहली बार जेल में होगी। दुग्धसंघ अध्यक्ष की याचिका पर कोर्ट ने जेल में बोर्ड बैठक कराने की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसा पहली बार होगा जब दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 28, 2025

Board meeting of Nainital Milk Union will be held in Haldwani jail.

दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक हल्द्वानी जेल में होगी

Meeting in jail:दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक पहली बार जेल में भारी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई जाएगी। ये बोर्ड बैठक उत्तराखंड के हल्द्वानी उपकारागार में पांच फरवरी को होगी। दरअसल, नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष व तत्कालीन भाजपा नेता मुकेश बोरा दुग्ध, संघ में काम करने वाली एक महिला और उसकी बेटी से छेड़छाड़ व दुराचार के आरोप में चार महीने से जेल में बंद है। मुकेश बोरा पर पॉक्सो सहित 376 जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज है। मुकदमा दर्ज होते ही मुकेश बोरा फरार हो गया था, जिसे कई दिनों बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह जेल में बंद है। उसकी संपत्ति भी पूर्व में ही कुर्क हो चुकी है। मामला सामने आते ही मुकेश बोरा को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। अब तक वह दुग्ध संघ अध्यक्ष पद पर बना हुआ हुआ है। बीते 20 जनवरी को मुकेश बोरा ने कोर्ट में दुग्ध संघ बैठक का एजेंडा तय करने के लिए अनुमति को पत्र दायर किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

बाहर सुरक्षा का खतरा

मुकेश बोरा ने कोर्ट में जेल या बाहर बोर्ड बैठक की अनुमति के लिए पत्र दिया था। लालकुआं कोतवाल दिनेश सिंह फर्त्याल ने पॉक्सो कोर्ट के समक्ष आख्या पेश करते हुए कहा कि आरोपी बोरा को सार्वजनिक स्थान पर बैठक की अनुमति देने पर सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि मामले में दुग्ध संघ के कुछ कर्मचारी भी गवाह हैं, जिस कारण आरोपी उन्हें प्रभावित कर सकता है। मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुधीर तोमर की अदालत ने 5 फरवरी को सुबह 1030 बजे से शाम 5 बजे तक हल्द्वानी उप कारागार में बैठक करने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, देश भर के 11758 खिलाड़ी लेंगे भाग

मुकेश ने कोर्ट में दिया था ये तर्क

दुराचार के आरोपी मुकेश बोरा ने बीती 20 जनवरी को हल्द्वानी उप कारागार अधीक्षक के माध्यम से अपर जिला न्यायाधीश पॉक्सो को पत्र लिखकर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं की प्रबंध समिति की बैठक और एजेंडा तय करने को अनुमति मांगी थी। बोरा का तर्क था कि दुग्ध संघ के विकास के लिए हर छह माह में बोर्ड बैठक का नियम है। दुग्ध उत्पादन से हजारों उत्पादक जुड़े हुए हैं। उनके रोजगार और आजीविका का हवाला देकर बोरा ने 27 जनवरी को बैठक का एजेंडा तय करने के लिए अनुमोदन मांगा। साथ ही 3 से 6 फरवरी 2025 के बीच एक दिन बैठक के लिए अनुमति देनेकी मांग की थी। मुकेश बोरा ने अपने पत्र में समय के साथ बैठक के लिए स्थान भी सुझाए थे। जिसमें प्रशासनिक कार्यालय लालकुआं समेत दो निजी होटलों को शामिल किया था। पुलिस की आख्या पर कोर्ट ने जेल में बोर्ड बैठक की अनुमति दी है।