3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, देश भर के 11758 खिलाड़ी लेंगे भाग

38th National Games:उत्तराखंड में आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज होने जा रहा है। आज पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन करेंगे। राष्ट्रीय खेलों में देश भर के 11758 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Jan 28, 2025

Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the 38th National Games in Uttarakhand today

पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन करेंगे

38th National Games:राष्ट्रीय खेलों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। आज उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लाइटनिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों का आगाज होगा। राज्य में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। उद्घाटन समारोह के लिए स्टेडियम को भव्य रोशनी से सजाया गया है। उदघाटन मौके पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। राज्य सरकार राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह का ब्लॉक और जिलास्तर पर लाइव प्रसारण भी कराएगी। राष्ट्रीय खेलों का मुख्य उद्घाटन समारोह आज शाम छह बजे से आठ बजे के बीच होगा।

पीएम मोदी 3:20 बजे पहुंचेंगे दून

राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन समारोह में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज दिन में 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री स्टेडियम के पास बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के खेल अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 35 खेल शामिल हैं। इनमें 33 खेल पदक श्रेणी जबकि दो प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code:उत्तराखंड में UCC लागू, जानें राज्य में अब नियम-कानूनों में क्या हुए बदलाव

11758 खिलाड़ी लेंगे भाग

38वें राष्ट्रीय खेलों में देश भर के 11758 खिलाड़ी भाग लेंगे। राष्ट्रीय खेलों में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सर्विसेज की 37 टीमें हिस्सा लेंगी। देशभर के 11758 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे। टेक्निकल ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स मिलाकर यह आंकड़ा 16 हजार के करीब पहुंचेगा। राष्ट्रीय खेल सचिवालय से दी गई जानकारी के अनुसार, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पोर्टल पर अभी भी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। खिलाड़ियों की संख्या में इस बार उत्तराखंड पहले स्थान पर है। उत्तराखंड के 1016 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 887 खिलाड़ियों के साथ हरियाणा दूसरे और 822 खिलाड़ियों के साथ महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है।