8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार और स्टेनो मुन्ना लाल को मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया निलम्बित

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार एवं स्टेनो मुन्ना लाल को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
surya_pratap_shahi.jpg

Surya Pratap Shahi File Photo

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक शिव कुमार एवं स्टेनो मुन्ना लाल को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने बताया कि शिव कुमार एवं मुन्ना लाल को विभिन्न खाद एवं बीज व्यापारियों व लाइसेंसी विक्रेताओं पर छापा मारने एवं प्रवर्तन कार्य के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में निलम्बित किया गया है।

शिव कुमार और मुन्ना लाल का आचरण आपत्तीजनक

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर कि उप कृषि निदेशक शिव कुमार एवं स्टेनो मुन्ना लाल द्वारा छापा मारने एवं प्रवर्तन कार्यों के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, की जांच के लिए जिलाधिकारी को जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि शिव कुमार व मुन्ना लाल का आचरण व व्यवहार आपत्तिजनक है और उनके ऊपर लगाये गये आरोप सिद्ध होते हैं।

यह भी पढ़ें - शहर की आबोहवा खराब करने वालों पर योगी लगाएंगे 'वायु प्रदूषण टैक्स'

भ्रष्टचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की ज़ीरो टॉलरेन्स नीति

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए शिव कुमार एवं श्री मुन्ना लाल निलम्बित कर कृषि निदेशालय से सम्बद्ध कर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - इटावा में मुगले आजम के रचियता के.आसिफ को किया गया याद, एक फिल्म बनाने में लगा दिए थे 15 साल, लोग कहते थे 'सनकी'