
MLC Election 2020 Results
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद की छह में से तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने शिक्षक क्षेत्र की चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से तीन पर उसे जीत मिली है। समाजवादी पार्टी के खाते में एक सीट आई है, जबकि एक सीट पर शर्मा गुट व एक पर निर्दलीय का कब्जा रहा। उधर, स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों में से चार के परिणाम आ गये हैं। इनमें दो पर सपा और दो पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। लखनऊ स्नातक क्षेत्र की सीट पर अभी काउंटिंग चल रही है।
आगरा स्नातक सीट पर बीजेपी की जीत
आगरा खंड स्नातक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के डॉ. असीम यादव को 5477 वोटों से हराकर जीत हासिल की। वहीं, आगरा खंड शिक्षक सीट पर दिनेश चंद्र वशिष्ठ को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल ने हरा दिया है।
इलाहाबाद-झांसी सीट पर सपा का कब्जा
इलाहाबाद-झांसी सीट स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है। सपा के डॉ. मान सिंह यादव यहां से विजयी हुए हैं। उन्होंने चार बार से लगातार चुनाव जीत रहे भाजपा के डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को हराया दिया।
वाराणसी में सपा प्रत्याशी की जीत
वाराणसी में स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज की है। वह 3,850 मतों से विजयी हुए हैं। उन्होंने भाजपा के केदारनाथ सिंह को हरा दिया है।
मेरठ स्नातक क्षेत्र में भाजपा की जीत
मेरठ स्नातक क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दिनेश गोयल ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी ने शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर को हरा दिया दिया है।
लखनऊ में मतगणना जारी
लखनऊ स्नातक क्षेत्र के चुनाव में निर्दलीय कांति सिंह और भाजपा के अवनीश सिंह में कड़ा मुकाबला चल रहा है। मतगणना जारी है।
स्नातक एमएलसी चुनाव
लखनऊ- मतगणना जारी
वाराणसी- समाजवादी पार्टी जीती
मेरठ- भारतीय जनता पार्टी जीती
इलाहाबाद-झांसी सीट- समाजवादी पार्टी जीती
आगरा- भारतीय जनता पार्टी जीती
Published on:
05 Dec 2020 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
