26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़ा उठाने वाले भी हुए डिजिटल, अब डोर बेल से नहीं फोन बेल से उठेगा कूड़ा

कूड़े की समस्या से जुड़े एप के जरिये हर समस्या का निकलेगा समाधान।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Oct 20, 2017

Kuda

Eco Green Lucknow

लखनऊ. राजधानी में कूड़े और कूड़ा उठाने वालों की चिकचिक का समाधान मोबाइल एप के जरिये निकाल लिया गया है। वहीं अब घर से कूड़ा उठाने वाले का दरवाजे पर डोर वेल नहीं बल्कि मोबाइल फोन की घंटी बजाएं। लोगों को अपने दरवाजे पर खड़े होकर कूड़े वाले का इंतजार नहीं करना होगा, बल्कि जैसे ही कूड़ा गाड़ी आपके क्षेत्र में पहुंचेगी, ऑटोमैटिक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर हर रोज मैसेज आ जाएगा। यह व्यवस्था लखनऊ में आगामी सोमवार से शुरू हो जाएगी।

मोबाइल पर मैसेज, लोगों से सीधे जुड़ेगी कंपनी
लखनऊ में लोगों के घर से कूड़ा कलेक्शन का काम ईकोग्रीन कंपनी कर रही है। इस कंपनी ने लोगों से सीधे जुड़े के लिए नई व्यवस्था शुरु की है। कंपनी ने मोबाइल एप की व्यवस्था की है। इसमें रजिस्टर नंबरों पर कूड़ा गाड़ी के उनके में पहुंचते ही मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा। इसके बाद वह अपने गेट पर आकर कूड़ा दे सकते हैं। यह सुविधा इसलिए है कि लोगों को अपने दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार न करना पड़े।

एप के जरिये हर समस्या का निकलेगा
यह एप सुविधा सोमवार यानी 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। एप को डाउनलोड करने के बाद कूड़ा देने के लिए दरवाजे पर खड़े रहने के अलावा कूड़े वालों के गायब रहने की समस्या से भी निजात मिलेगी। यदि कूड़ा गाड़ी वाला बीच-बीच में गायब हो जाए या क्षेत्र में न आए, तो उसकी शिकायत भी कर सकेंगे। कूड़ा गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

मोबाइल पर मिलेगा जवाब
एप पर यदि यूजर शिकायत करते हैं, उस पर कंपनी के अधिकारियों की सीधी नज़र रहेगी। शिकायत मिलते ही उस पर तुरंत कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर सूचित भी किया जाएगा। इसके अलावा यूजर चार्ज का भुगतान देने पर एप के जरिये उपभोक्ता को रसीद भी मिल जाएगी।