
कैबिनेट विस्तार को लेकर पीएम मोदी ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है।
Modi Cabinet Reshuffle: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी मंत्रिमंडल में कई बदलावों की तैयारी चल रही है। इसे लेकर पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मीटिंग की। माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में कई मंत्रियों की छुट्ठी हो सकती है तो कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मोदी कैबिनेट में विस्तार को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। यह विस्तार संसद सत्र शुरू होने से पहले होने की संभावना है।
दरअसल, अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी राज्यों को ज्यादा हिस्सेदारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने कई मंत्रियों को पिंक स्लिप पकड़ा दी है और कई नए सहयोगियों को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: किसानों को आवारा पशुओं से मिलेगी राहत, खेत के चारों ओर लगेंगे करंट वाले तार, लेकिन नहीं मरेंगे जानवर
मोदी कैबिनेट में दलित चेहरों को मिल सकती है जगह
केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की खबरों के बीच यूपी में भी कुछ बदलाव होना तय माना जा रहा है। ऐसे में यूपी कोटे से बदलाव की सर्वाधिक चर्चा दलित, ओबीसी और ब्राह्मण चेहरों को लेकर है। मोदी मंत्रिमंडल में यूपी कोटे से पिछड़े वर्ग के कई चेहरे शामिल हैं। माना जा रहा है कि जातीय समीकरण को प्रभावित किए बिना चेहरा बदला जा सकता है। इसके अलावा किसी दलित चेहरों को जगह मिल सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल ब्राह्मण चेहरों को लेकर भी चर्चाओं का दौर चल रहा है।
माना जा रहा है कि यदि बदलाव हुआ तो उसकी भरपाई किसी युवा चेहरे से की जा सकती है। इसके अलावा यूपी से भी कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि अभी यूपी से मोदी कैबिनेट में 16 मंत्री हैं। जुलाई 2022 में मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह दोनों का राज्यसभा टर्म खत्म हो गया था। जिसके बाद दोनों ने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया था। मोदी सरकार में फिलहाल 75 मंत्री हैं, विस्तार के बाद मोदी समेत कुल 81 मंत्री हो सकते हैं।
पाठक और भूपेंद्र के दिल्ली दौरे को लेकर अटकलें
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सोमवार को दिल्ली में थे। इसी के चलते सियासी गलियारों में अटकलों का दौर चलता रहा। रविवार को अपना दल (एस) के कार्यक्रम में भाग लेने आए गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ ही भूपेंद्र सिंह चौधरी दिल्ली चले गए थे। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने गृहमंत्री से मुलाकात का फोटो भी शेयर किया।
Updated on:
04 Jul 2023 11:34 am
Published on:
04 Jul 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
