
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( बाएं ) राहुल गांधी ( दाएं )
साल 2019 के संसदीय चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ बयान वाले मामले में गुजरात की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मानहानि मामले में दो साल की सजा का फैसला सुनाया है। हालांकि, अदालत ने कांग्रेस नेता को बेल देते हुए उन्हें अपील के लिए 1 महीने का समय भी दिया है। वहीं आज लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए उनकी संसदीय सदस्यता भी रद्द कर दी है। इसके बाद से कई विपक्षी पार्टियों के नेता राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं, तो कई लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी को लेकर किया ट्वीट
अपने तीखे बयानों को लेकर हमेसा खबरों में बनी रहेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा नेता फहद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी को लेकर एक ट्वीट किया है। अभिनेत्री ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘वे तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं, यह साबित करने के लिए कानून का घोर दुरुपयोग किया गया है.’
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कांग्रेस सांसद को लेकर कहा कि- ‘वो तथाकथित पप्पू से कितने डरे हुए हैं. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता, विश्वसनीयता और कद पर अंकुश लगाया गया है और 2024 लोकसभा के लिए स्पष्ट मजबूत रणनीति है कि आरजी अब चुनाव नहीं लड़ सकता है. मेरा अनुमान है कि आरजी इस सबसे बाहर निकल आएगा.’
‘चौकीदार चोर है वाले बयान को लेकर पहले भी माफी मांग चुके हैं राहुल गांधी
गौरतलब है कि साल 2019 में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर सर्वोच्च न्यायालय से बिना शर्त माफी मांगी थी। इसकते अलावा अवमानना के केस में पहले दाखिल किए गए दो हलफनामों में राहुल गांधी ने केवल खेद व्यक्त किया था, जिस पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की थी।
स्वरा की शादी में शामिल हुए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की शादी के एक आयोजन में भी शामिल हुए थे। स्वरा के वेडिंग रिसेप्शन में तमाम नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया था। वहीं स्वरा भास्कर भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा मे कंधे से कंधा मिलाई थीं।
Published on:
24 Mar 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
