
मथुरा में वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी का कॉल देवकीनंदन ठाकुर के पर्सनल नंबर पर आया था। धमकी देने वाले ने उन्हें मुसलमानों के खिलाफ ना बोलने की हिदायत दी है। इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। कई विवाद भी उनके साथ जुड़े हैं।
जब कहा था- राम मंदिर के लिए भीख मांगनी पड़ रही है
देवकीनंदन ठाकुर राममंदिर को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने अयोध्या के राममंदिर को लेकर कहा था कि राम के ही भारत में राम को ही थोड़ी सी जगह देने के लिए हमे भीख मांगनी पड़ रही है। उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था और कई संगठनों ने उनकी भाषा पर एतराज जताया था।
देवकीनंनदन पर लग चुका है छेड़खानी का आरोप
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि देर रात कथावाचक देवकीनंदन अपने भाई श्यामसुंदर और दूसरे लोगों के साथ उनके घर में घुस गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी।
महिला का आरोप था कि उनके साथ देवकीनंदन ने छेड़खानी की और मारपीट भी की। इस मामले में देवकीनंदन पर एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 323, 452, 504, 506 और 147 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
भीम आर्मी को धमकी देकर चर्चा में आए थे देवकीनंदन
देवकीनंदर ठाकुर इससे पहले एससी-एसीटी का विरोध कर सुर्खियों में आए थे। देवकीनंदन ने उस वक्त भीम आर्मी पर ये आरोप लगया था कि उन्हें भीम आर्मी
की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।
यूपी रतन से सम्मानित हो चुके हैं देवकीनंदन
यूपी के मथुरा के ओहावा गांव में पैदा हुए देवकीनंदन ठाकुर महाराज एक हिंदू पुराण कथावाचक, गायक और आध्यात्मिक गुरु हैं। देवकीनंदन अक्सर यूट्यूब और टीवी डिबेट में देखा होगा। साल 1997 से महाराज श्री श्रीमद भागवत कथा, श्री राम कथा, देवी भागवत, शिव पुराण कथा, भगवत गीता पर प्रवचन देते आ रहे हैं। साल 2015 में इन्हें “यूपी रतन” पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
Published on:
26 Dec 2022 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
